चुड़ैल-a new short hindi horror story of the Month Of a witch
a new short hindi horror story of the Month Of a witch
तंत्र मंत्र ,भूत-प्रेत चुड़ैल आदि के अस्तित्व का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है हमारी अवधारणएँ ही हमारे मन को संचालित करती हैं। मृत्यु के बाद आत्मा कहाँ जाती है ,किसी को नहीं मालूम। अंधविश्वास कहें या विश्वास ,सच तो यही है कि विज्ञान इनसब को सही नहीं ठहराता .इसे सिर्फ कहानी के रूप में पढ़ें एक समय की बात है ,एक चुड़ैल आकाश में विचरण कर रही थी। वह अपने शिकार के खोज में थी। उसे एक गांव दिखा जहां से एक नवजात शिशु की रोने की आवाज़ सुनाई दी। उसने उस बच्ची को गोद में उठा लिया। वह गांव भूकंप आने के कारण खंडहर में तब्दील हो चुका था। उस बच्ची के माँ- बाप मलबे में दब गये थे. ेल उस बच्चे को लेकर बहुत दूर एक सुनसान खंडहर में ले आयी उसने उस बच्चे को अगले दिन खाने की सोची। बच्ची उसकी गोद में चुप रहता पर नीचे रखते ही जोरों से रोने लगता। उस चुड़ैल ने बच्चे को दूध पिलाया और सो गयी। अगले दिन उस बच्चे को खाने की सोची पर ऐसा वह नहीं कर सकी,उसे बच्ची से स्नेह उत्पन्न हो गया था। ममता उसके ह्रदय में जाग गई थी। धीरे -धीरे बच्ची सयानी होने लगी। उसने चुड़ैल से दोनों की सूरत नहीं मिलने का काऱण पूछा। चुड़ैल उसके प्रश्न को टाल गई। एक रात कुछ चुड़ैल उसके पास आयी और एक ज़िंदा इंसान को साथ रखने पर आपत्ति जताई ,.
और भी डरावनी कहानियां पढ़ना ना भूलें=>
एक खौफनाक आकृति का डरावना रहस्य
लड़की की लाश का भयानक कहर
पुराने हवेली के भूत का आतंक
वे उस लड़की को ज़िंदा ही खा जाना चाहते थे पर उसे भगा दिया गया। चुड़ैल जानती थी की उनलोगों ने इसे देख लिया है। कभी ना कभी इसे मार डालेंगे। उसने इंसानी रूप यानि एक रूपवती महिला का वेश धारण किया और एक सुन्दर सा युवक से अपनी बेटी की शादी करा दी ताकि वह अपने ससुराल में सुखी पूर्वक जीवन व्यतीत कर सके। उस दिन चुड़ैल अपने बेटी के लिए खूब रोई .उसकी बेटी अपने पति के साथ जब विदा हो रही थी तो चुड़ैल ने उसे एक अंघूठी दी
और कहा की अगर सामने रास्ते में कोई चुड़ैल नज़र आवे तो इस अंगूठी को दिखा देना। रास्ते में वही तीन-चार चुड़ैलें मिली। वे उन दोनों को मारकर खाना चाहती थी। उसने अंगूठी सामने कर दी। एक अग्नि- पुंज निकला और सारी चुड़ैलें भाग निकली उस दिन के बाद से वे कभी नहीं दिखीं।
मैं आशा करता हूँ की आपको ये story आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-a new short hindi horror story of the Month Of a witch,ghost story in hindi language,ghost story in hindi pdf,ghost story in hindi with moral,ghost story in hindi online,ghost story novel in hindi,true love ghost story in hindi,ghost story in hindi new
- Design