ये हैं दुनिया की टॉप 5 खूबसूरत महिलाएं-ajab gajab news hindi me
ajab gajab news hindi me
हम एक से बढ़कर एक amazing जगत की खबरें प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “ये हैं दुनिया की टॉप 5 खूबसूरत महिलाएं”ajab gajab news hindi me प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
ये हैं दुनिया की टॉप 5 खूबसूरत महिलाएं……
खूबसूरती किसे पसंद नहीं है, फिर चाहे वो वादियां हो या महिलायें…. लेकिन विश्व में ऐसी चंद खूबसूरत महिलाएं भी हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए उनकी फेन्स मरने को तैयार हो जाते हैं.आपको बता दे की दुनियाभर में एक से एक सुंदर महिलाएं हैं. कुछ महिलाएं कुदरती सुंदर है तो कुछ सर्जरी से सुंदर हो जाती हैं, कुछ की शक्ल सुंदर है तो कुछ अपने फिगर से लोगों पागल कर देगी है. हाल में ही दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट जारी हुई है,आइये जानते हैं उनके बारे में…
एलेक्जेंड्रा ददारियो-एलेक्जेंड्रा एक फेमस एक्ट्रेस है. 31 वर्षीय एलेक्जेंड्रा न्यूयॉर्क की रहने वाली है. इनकी आंखें सभी को आकर्षित करती है. एलेक्जेंड्रा 20 फिल्मों में काम कर चुकी है. आपको बता दे की इनकी आँखे नीली हैं. कुछ ऐसा ही ऐश्वर्या राइ के आँखों का जलवा था, इसलिए वो विश्व सुंदरी बनी थी.
डकोटा जॉनसन- डकोटा जॉनसन एक मॉडल और एक्ट्रेस है. वह 23 फिल्मों में काम कर चुकी है. इसके अलावा वह कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी है.
इम जिम अह-25 साल की इम जिम नाना के नाम से फेमस है. वह एक्ट्रेस के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर है. साल 2011 में इम जिम ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी.
मोना अबु हम्ज-45 साल की मोना हम्ज दुनिया की सबसे खूबसूरत मुस्लिम महिलाओं में से एक है. वह एक टीवी शो से काफी पॉपुलर हुई थी. वो कहते हैं ना उम्र से बुढ़ापा नहीं आता जबकि इंसान मन से बूढ़ा हो जाता है, कुछ ऐसा ही मोना के साथ है, 45 साल की उम्र में भी वो बेहद खूबसूरत हैं.
लिजा सोबेरानो-लिजा सोबेरानो अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है. कैलिफोर्निया की रहने वाली लिजा एक अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस है. वह कई टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकी है.
और भी अजब गजब खबरें पढ़ें==>
क्या दिमाग से कमजोर लोगों को ही फ़ोन की लत लगती है
पुराने समय के सजा देने के तरीको को जान कर आपकी रूह काँप जाएगी
एक ज्वालामुखी जो दुनिया में ला सकता है तबाही
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-ajab gajab news hindi me, amazing things, amazing a things, a thousand amazing things, an amazing things, amazing things to do, amazing things the world, the amazing things in world, the amazing things
ajab gajab news hindi me
- Design