जब महिला ने खूबसूरत रहने का राज बताया-beauty tips with hindi
beauty tips with hindi
हम एक से बढ़कर एक health जगत की खबरें प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “जब महिला ने खूबसूरत रहने का राज बताया”beauty tips with hindi प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
जब महिला ने खूबसूरत रहने का राज बताया……
कोई भी लड़की या महिला हमेशा खूबसूरत दिखनी चाहती है, फिर चाहे वो किसी उम्र की क्यों ना हो? बात भी सही है, सभी खूबसूरत दिखना चाहते हैं. लेकिन कुछ तो खूबसूरत दिखने के लिए ना जाने क्या क्या करती हैं? वैसे लड़कियां मेकअप करती है, कुछ सर्जरी करवाती हैं, लेकिन इस महिला ने तो खूबसूरत दिखने के लिए हद ही पार कर दी.जी हाँ, इस महिला ने जो अपनी खूबसूरती का बखान किया है और अपने चेहरे के ग्लो करने का राज बताया है, शायद अप नहीं कर सकती.यह महिला अमेरिका की है, जानते हैं इसके खूबसूरत रहने का राज. तो आपको फिर से बता दे की अमेरिका की रहने वाली इस महिला का अगर आप ब्यूटी सीक्रेट जान जाएंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. यह महिला अपने आपको एकदम खूबसूरत दिखाने के लिए अपने ही कुत्ते का यूरिन पी जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया साइट्स पर इस महिला का वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. दुनिया भर में लोग अपने आपको अच्छा दिखाने के लिए अजीबोगरीब तरीकों को अपनाते हैं लेकिन शायद आप लोगों ने इतना घिनौना तरीका आज से पहले कभी देखा होगा.महिला वीडियो में यह कह रही है कि आप सभी लोग लंबे समय से मेरी खूबसूरती का राज जरूर जानना चाहते होंगे कि आखिर मुझे पिंपल्स क्यों नहीं होते हैं, और मेरी स्किन इतनी ग्लो क्यों करती है. इतना कहते ही महिला कुत्ते का यूरिन लेती है और उसे गट गट पी जाती है.
महिला ने हद तो तब पार कर दी जब उसने कुत्ते के यूरिन की खासियतें बतानी शुरू की.दरअसल महिला ने बताया कि कुत्ते के यूरिन में विटामिन ए, विटामिन ई और 10 ग्राम कैल्शियम मौजूद होता है. इससे आप अपने आपको कैंसर से बचा सकते हैं. आपको बता दे कि पुराने समय में मूत्र से बीमारियों के इलाज की प्रथा थी. चीन, रोम, यूरोप, ग्रीस और मिस्र मैं इसी तरीके को अपनाया जाता था और इसे यूरोथैरेपी नाम दिया गया था. वही महिला ने आगे कहा कि हालांकि आज के समय में मेडिकल साइंस यूरोथैरेपी पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करती है.
आपको बता दें कि बर्मिंघम के डॉक्टर जकी ने कहा कि इस तरह से मूत्र को पीना बेहद वाहियात कंसेप्ट है. किडनी हमारे शरीर की गंदगी को साफ कर देती है और खून को साफ करती है. उसके बाद कुछ मिनरल और सॉल्ट हमारे शरीर से मूत्र की राह बाहर निकल जाते हैं. ऐसे में कोई इसे फिर से वापस अपने शरीर में क्यों लेकर जाना चाहेगा और खास तौर पर तब जब वह मूत्र किसी इंसान का नहीं बल्कि किसी जानवर का हो.
अजीब बात है ना, भला कोई खूबसूरत रहने के लिए कुत्ते का पेशाब कैसे पी सकता है? वाकई घिन आती है, ऐसे खूबसूरती से ………..
और भी स्वास्थय से जुडी खबरें पढ़ें==>
गंजेपन का शर्तिया इलाज
बर्फ के ये 15 फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप
कुछ इस तरह से पिए पानी और वजन कम करे-
आसान तरीका अपने लम्बाई बढ़ाने का
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-beauty tips with hindi, ehealth news, health news 2018,health news 2017, health news.com, channel 7 health news, channel 4 health news, abc.com health news, health news and articles
- Design