best motivational story in hindi language-एक गरीब लड़के की प्रेरक कहानी
best motivational story in hindi language
देसिकहानियाँ में हम हर दिन एक से बढ़कर एक कहानी प्रकाशित करते हैं। इसी कड़ी में हम आज best motivational story in hindi language प्रकाशित कर रहे हैं। आशा है ये आपको अच्छी लगेगी।
अगर आपको पैसों को बहुत ज्यादा जरुरत है और आपको रास्ते में बहुत सारे पैसे मिल जाएँ तो आप क्या करोगे, राजू नाम के एक लड़के को भी रास्ते में बहुत सारे पैसे मिले, जिससे वो अपनी अच्छी सी जिन्दगी शुरू कर सकता था, लेकिन उसने उन पैसों को उसके मालिक तक पहुँचाया. दरअसल राजू एक बहुत हो गरीब लड़का था, उसका भगवान् के सिवा इस दुनिया में कोई नही था. वो इतना गरीब था की कभी-कभी उसे भूंखे पेट ही सोना पड़ता था. वो भले ही गरीब था, यकीन उसने कभी भी भीक नहीं मांगी. वो हमेशा मेहनत करता और अपना पेट भरता. कई दिनों से उसका काम नहीं चल रहा था. और उसने कई दिनों से खाना भी नहीं खाया था. एक दिन रात को एक होटल के बाहर खड़ा था, वहां एक बहुत ही अमीर दम्पति खड़ा था, और वो बहुत ही नशे में था. उनके हाँथ में सूटकेश भी था, जैसे ही उनकी गाड़ी आई और उस गाड़ी में बैठ कर चले गये, लेकिन अपने सूटकेश को वहीं भूल गए. राजू कुछ दूर उस गाड़ी के पीछे भी दौड़ा, लेकिन वो लोग काफी दूर निकल चुके थे. जब राजू से उस सूटकेश को खोला तो उसकी आँखे फटी-की-फटी रह गईं. उस सूटकेश में बहुत सारे पैसे थे. अब अगर किसी गरीब को बहुत सारे पैसे मिल जाएँ तो उसकी तो जिन्दगी ही सेट हो जाये. लेकिन राजू बहुत ही इमानदार था, उसने उस पैसों को उनके मालिक तक पहुँचाने का फैसला किया. राजू चाहता तो वो उस बैग को अपने पास भी रख सकता था. लेकिन उसने ऐसा नही किया. उसे उस गाड़ी का नंबर याद था, इसी नंबर की मदद से वो पैसों वाले सूटकेश के असली मालिक तक पहुँच ही गया. राजू उस सूटकेश को दम्पति के हाथों में दे दिया, जब उस दम्पति ने अपने पैसों के सूटकेश को देखा तो उसमें पूरे पैसे थे, और जब राजू की हालत देखी तो उन्हें राजू पर बहुत तरस भी आया. दम्पति राजू की इमानदारी देख कर बहुत खुश हुए और उसे इनाम में कुछ पैसे देने लगे, लेकिन राजू ने पैसे लेने से साफ इंकार कर दिया और बोला मैं अपनी मेहनत से कमाए पैसे ही लेटा हूँ, ये तो मेरा फर्ज था, और वो धन्यवाद बोलकर जाने लगा,
और भी best motivational story in hindi language के लिए लिंक्स पर क्लिक करें – >
बन्दर और राक्छस की प्रेरक कहानी
शेर के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य
उस दम्पति को राजू की आदत बहुत अच्छी लगी और उसने राजू को अपने घर में काम करने के लिए रख लिया, राजू अपनी ईमानदारी से उस दम्पति के घर में काम करता रहा और उनके दिल में अपनी जगह बना ली. उस दम्पति ने अपनी जायदाद की कुछ हिस्सा राजू के नाम भी कर दिया, अप राजू की जिन्दगी बहुत अच्छी हो गई, अब वो कभी भी भुंके पेट नहीं सोता था और दूसरों को भी सोने नही देता था,
कहानी से सीख: ईमानदारी का फल एक दिन जरुर मिलता है.
मैं आशा करता हूँ की आपको ये “best motivational story in hindi language” प्रेरक कहानी आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें। इस कहानी का सर्वाधिकार मेरे पास सुरक्छित है। इसे किसी भी प्रकार से कॉपी करना दंडनीय होगा।
best motivational story in hindi language
- Design