bhojpuri film news- सलमान से कम नहीं है भोजपुरिया फिल्मो का ये सुपरस्टार्, देखे तस्वीरें
bhojpuri film news
देसिकहानियाँ में हम हर दिन एक से बढ़कर एक अजब गजब बॉलीवुड के लेख प्रकाशित करते हैं। इसी कड़ी में हम आज “bhojpuri film news ” प्रकाशि कर रहे हैं। आशा है ये आपको अच्छी लगेगी।
लेखक -आदित्य
बॉलीवुड में सलमान खान का कोई जोर नहीं, वो अकेले हैं और अकेले ही रहेंगे. वो बॉलीवुड के दबंग हैं,इसलिए तो उन्हें भाई बोला जाता है, और कुछ उन्हें अपना गॉड फादर भी मानते हैं, सलमान खान बॉलीवुड में सबो का मदद करते हैं और जिनसे दुश्मनी करते हैं उनसे भी दिल से दुश्मनी निभाते भी हैं, लेकिन ये क्या इस साल एक और सलमान भाई नजर आये, चौकिये नहीं,ना ही मैं सलमान खान के डुप्लीकेट की बात कर रहा हूँ,ना ही सलमान खान ने बॉलीवुड छोड़ कर भोजपुरी इंडस्ट्री ज्वाइन किया है, जबकि ये हैं भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव, जिन्होंने सलमान खान को फॉलो करके भोजपुरिया सलमान खान बन गए हैं.हुआ कुछ यूँ की इस साल की शुरूआत अपने धमाकेदार गाने ‘पीके बीयर बोला Happy New Year’से किया है, YouTube पर ये सॉन्ग वायरल हो चुका है. इसे खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड ने अपने चैनल पर 30 दिसंबर को रिलीज किया था. इसको अभी तक 22 लाख व्यू मिल चुके हैं. बता दें कि इससे पहले खेसारीलाल यादव का गाना ‘पियउ से पहले हमारी रहलू’ यू-ट्यूब पर पिछले दिनों खूब हिट रहा था. वहीं 2018 में खेसारीलाल की कई फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं, जिसमें ‘दीवानापन’, ‘दुल्हिन गंगा पार के’, ‘राजा जानी’ , ‘डमरू’ और ‘दबंग सरकार’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
उधर ‘पीके बीयर बोला Happy New Year’ को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स पर निर्माता सोनू पांडेय ने कहा, “न्यू ईयर में यह गाना उम्मीद से ज्यादा लोगों को पसंद आया. मुझे बेहद खुशी है कि ये म्यूजिक वीडियो पॉपुलर हो रहा है. इस सॉन्ग को मिल रहे रिस्पॉन्स के बाद अब मैं हर त्योहार और सेलिब्रेशन पर सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के की आवाज में म्यूजिक वीडियो लेकर आऊंगा.” इस वीडियो में खेसारी लाल ने ऊपर कुछ नहीं पहना है, और निचे जीन्स पहना हुआ है, ऊपर नंगे है और गले में सोने की मोती मोती चैन पहनी हुई है, इस तरह नए साल के आगाज के लिए उन्होंने नंगे हो कर हैप्पी नई ईयर का गाना गया है.
और भी bhojpuri film news के लिए लिंक्स पर क्लिक करें
इन बालीवूड फिल्मों ने पहले दिन कमाए इतने रुपये
2017 की सबसे बड़ी फिल्में
हिट फिल्म और काम ढाबे पर
खिलाड़ियों के खिलाडी किसे ला रहे हैं.
आपको बता दे की एक और वजह से जिसकी वजह से भी उन्हें भोजपुरिया सलमान खान बोला जा रहा है,वो वजह ये है की उनकी अगली फिल्म ‘दबंग सरकार’ की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं. ‘दबंग सरकार’ की शूटिंग 10 फरवरी से शुरू होगी. पहला शेड्यूल लखनऊ में शूट किया जाएगा. यह अब तक की सबसे महंगी भोजपुरी फिल्म होगी. लगता है अपने ऐब्स दिखाकर और दबंग बनकर खेसारीलाल यादव बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को चैलेंज करने के मूड में हैं. तो समझ में आ आ गया होगा की क्यों उन्हें भोजपुरिया सलमान खान बोला जा रहा है………तो देखते हैं उनकी एल्बम का हैप्पी नई ईयर का सांग का वीडियो, जिसमे वो अपना एप्प दिखाने की कोशिश कर रहे हैं………….
मैं आशा करता हूँ की आपको ये “bhojpuri film news” कहानी आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें। इस कहानी का सर्वाधिकार मेरे पास सुरक्छित है। इसे किसी भी प्रकार से कॉपी करना दंडनीय होगा।