जब बॉलीवुड में एंट्री हुई एक खूबसूरत लैला की -bollywood masala news in hindi language today
bollywood masala news in hindi language today
हम एक से बढ़कर एक Bollywood जगत की खबरें प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “जब बॉलीवुड में एंट्री हुई एक खूबसूरत लैला की”bollywood masala news in hindi language today प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
जब बॉलीवुड में एंट्री हुई एक खूबसूरत लैला की …….
यूँ तो पुराने समय में एक गाना बहुत प्रसिद्ध हुआ था,जो कुर्बानी फिल्म की थी, और जिसके बोल थे, ” लैला मैं लैला ऐसी हूँ लैला, हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला” वाकई लाजवाब गाना था. लेकिन हम बात कर रह हैं उस जमाने की एक बेहतरीन फिल्म ” लैला- मजनू” की जी हाँ,इम्तियाज अली और एकता कपूर की आज फिल्म रिलीज हुई जिस फिल्म का नाम भी लैला मजनू है. इस फिल्म में अभिनेत्री तृप्ति डिमरी लैला के किरदार में नजर आ रही हैं, वहीँ मजनू का किरदार अविनाश निभा रहे हैं. इस फिल्म में लैला-मजनू के मॉडर्न प्यार को दिखाया गया है, जिसमे तृप्ति का बोल्ड और बिंदास अंदाज को दिखाया गया है. बता दे की इस तरह का एक्सपरिमेंट पहले भी की जा चुकी है, जब दिलीप कुमार अभिनीत देवदास का फिल्म शाहरुख़ खान पर फिल्माया गया और फिर आया देव डी जिसमे अभय देवल ने बेहतरीन एक्टिंग की, इस फिल्म ने देवदास की बैंड बजा कर रख दी.
ठीक उसी तरह इस ” लैला-मजनू ” में उनके प्यार को मॉडर्न प्यार दर्शाया गया है. जब इस फिल्म के बारे में तृप्ति से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि, 2016 में ही इस फिल्म का ऑडिशन दिया था, लेकिन ऑडिशन में मैं कैमरे के सामने नर्वस हो गयी थी. जिस वजह से मुझे रिजेक्ट कर दिया गया. आयी गयी बात हो गयी. मेरी रुममेट 2017 में इस फिल्म के लिए ऑडिशन देने वाली थी. उसने साथ चलने को कहा. वो अपना ऑडिशन दे रही थी. उसके बाद कास्टिंग वाले आये और मुझे ऑडिशन देने का कहने लगे. मैंने उन्हें बताया कि वो मुझे रिजेक्ट कर चुके हैं लेकिन फिर भी उन्होंने कहा कि आप फिर से दे दो. मैंने ऑडिशन दिया. इस एक साल के गैप में मैंने मॉडलिंग के साथ साथ यूट्यूब में कई सारे वीडियो भी किये थे. जिससे कैमरे के सामने मैं सहज हो गयी थी. जिस वजह से इस बार अच्छा ऑडिशन हुआ. मुझे फिर बुलाया गया और निर्देशक साजिद खान के साथ मेरा सात आठ घंटे तक ऑडिशन चला. उसके बाद और भी कई ऑडिशंस और लुक टेस्ट हुए. मुझे मेरे जन्मदिन के दिन यह खबर मिली कि मुझे इस फिल्म के लिए चुन लिया गया.तृप्ति ने आगे बताया कि उन्होंने कश्मीरी भाषा सीखी, क्योँकि लैला पूरी तरह से कश्मीरी लड़की है.
और भी बॉलीवुड की मजेदार खबरें पढ़ना ना भूलें==>
जब बॉलीवुड के विलेन ने हीरो को पछाड़ा
एक और एक्टर की खूबसूरत बेटी रखने जा रही हैं बॉलीवुड में कदम
एक्ट्रेस तमन्नाह पर जूता फेंका
फिल्म पद्मावत की खामिया
फिल्म के फर्स्ट हाफ में जहाँ लैला को बिंदास लड़की दिखाया गया है वहीँ दूसरे हाफ में लैला को काफी सीरयस दिखाया गया है. तृप्ति का यह पहला फिल्म है, और बॉलीवुड में उनका कोई गॉड फादर भी नहीं है. तृप्ति के पापा एयरइंडिया में हैं. मां हाउसवाइफ हैं. इंडस्ट्री से उनका दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है इसलिए शुरुआत में वह मेरे फैसले के खिलाफ थे लेकिन जब उन्होंने मेरे यूट्यूब वीडियो देखे और पोस्टर ब्वॉय फिल्म तो उनको समझ आया कि मैं एक्टिंग कर सकती हूं. सबसे मजेदार बात यह हुई कि तृप्ति को रणबीर की वजह से उसके माता-पिता से डांट पड़ गयी, अब आप भी सोच रहे होंगे कि भला रणबीर कि वजह से तृप्ति को क्यों डाँट पड़ी तो आपको बता दे कि तृप्ति ने सिर्फ इतना बोला था कि रणबीर कपूर मुझे पसंद आये थे. उसके बाद तो मीडिया ने खुद ही स्टोरी बनाकर डालना शुरू कर दिया कि मैं रणबीर कपूर और आलिया के बीच में आ गयी. मुझे पता है ये सब इंडस्ट्री का हिस्सा हैं लेकिन मेरे घरवाले इसके आदि नहीं हैं. उसी दिन मेरे मम्मी-पापा का फोन आ गया कि ऐसी बातें मत करो.फिल्म आज रिलीज हो चुकी है देखना यह है कि लैला कि किस्मत कितना उनका साथ देती हैं……………
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-bollywood masala news in hindi language today,bollywood news gossips hindi samachar,bollywood news today hindi, breaking bollywood news in hindi language, today’s bollywood news,news of bollywood, bollywood masala news in hindi today, a bollywood fresh news in hindi language, bollywood news in hindi