ताबूत-Coufin a new short inspirational story about the life and the death in hindi language
Coufin a new short inspirational story about the life and the death in hindi
एक दिन किसी कंपनी में जब एम्प्लाइज पहुंचे तब उनकी दृष्टि एक नोटिस पर पड़ा -लिखा था -इस कंपनी का जो व्यक्ति आपको आगे बढ़ने से रोक रहा था ,कल उसकी मृत्यु हो गई। हम उसे आपको आखिरी बार देखने का मौक़ा दे रहे हैं। कृपया बारी -बारी से मीटिंग हॉल में जाएँ और उसका अंतिम दर्शन करें। जिसने भी इस नोटिस बोर्ड पर सूचना पढ़ा उसे पहले तो दुःख हुआ पर साथ ही एक जिज्ञासा कि आखिर वह कौन था जिसने सबकी ग्रोथ रोक राखी थी ? सभी बारी -बारी से हॉल की तरफ बढ़ जाते नतीजा यह हुआ कि हॉल के बाहर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। गार्ड्स सिर्फ एक -एक करके ही अंदर प्रवेश करने दे रहा था। सबने देखा -अंदर जानेवाला व्यक्ति बाहर निकलते वक़्त काफी गंभीर मुद्रा में होता। मानो सचमुच उसके किसी करीबी की मृत्यु हुई हो। इस बार अंदर जाने की बारी एक पुराने एम्प्लोयी की थी। सबको पता था कि उसे हर चीज से शिकायत रहती थी। वेतन से ,सहकर्मियों से ,कंपनी से। — आज वह बहुत खुश था कि चलो जिसकी वजह से उसके लाइफ में इतनी प्रॉब्लम थी वो गुजर गया। वह ताबूत के पास पहुंचा। और उचक -उचक कर अंदर झांकने लगा। पर यह क्या -अंदर तो सिर्फ एक आईना रखा हुआ था। यह देखकर वह बहुत क्रोधित हुआ और चिल्लाना चाहा तभी उसने आइने के बगल में एक सन्देश लिखा देखा -इस दुनिया में केवल एक ही व्यक्ति है जो आपकी ग्रोथ को रोक सकता है। और वो आप खुद हैं। और पुरे संसार में आप वो अकेले व्यक्ति हैं जो जिंदगी में क्रान्ति ला सकते हैं। अजीब भी यह जिंदगी ,आपके पार्टनर बदलते हैं ,आपका बॉस बदलता है आपकी कंपनी बदल जाती है पर जिंदगी तब बदलती है जब आप बदलते हैं। दुनिया तो एक आईने की तरह है।
और भी प्रेरक कहना पढ़ना ना भूलें==>
बदलाव की एक प्रेरक कहानी
चालक भेड़िये और खरगोश की प्रेरक कहानी
कोयल और मोर की प्रेरणादायक कहानी
वो इंसान को उसके सशक्त विचारों को प्रतिबिंबित करता है। ताबूत में पड़ा आईना आपको बताता है कि जहां आप अपने विचारों की शक्ति से अपनी दुनिया बदलने की कूवत रखते हैं वहाँ आप जीवित होकर भी एक मृत के सामान जी रहे हैं। दफना दीजिए उस पुराने मैं को और एक नए मैं का सृजन कीजिए।
हसिकाएँ -अप्रैल का महीना शुरू होनेवाला है कृपया अप्रैल फूल के लिए लम्बे मैसेज ना भेजें ,केवल इतना लिखकर भेज दें कि मेरी पत्नी मेरा कहा मानती है –हम समझ जाएंगे। —सैलरी तो वेवफा है एक दिन ठुकराएगी ,पेंशन महबूबा है ,जिंदगी भर साथ निभाएगी। एक कहावत है —मेढक को चाहे सोने की ईंट पर बैठा दो –वो छलांग नाला में ही लगाएगा -समाज में वैसे भी कुछ लोग हैं।
मैं आशा करता हूँ की आपको ये story आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-Coufin a new short inspirational story about the life and the death in hindi,story in hindi,inspirational story in hindi for students, motivational stories in hindi for employees, best inspirational story in hindi, motivational stories in hindi language
- Design