जीत दिलाने वाले हीरो दिनेश कार्तिक नाराज थे-cricket news in hindi today
cricket news in hindi today
देसिकहानियाँ में हम हर दिन एक से बढ़कर एक क्रिकेट की खबरें प्रकाशित करते हैं। इसी कड़ी में हम आज ” जीत दिलाने वाले हीरो दिनेश कार्तिक नाराज थे” cricket news in hindi today प्रकाशित कर रहे हैं। आशा है ये आपको अच्छी लगेगी।
अगर भारत निदाहास ट्रॉफी जीता तो उसका असली हकदार विकेट कीपर दिनेश कार्तिक हैं, क्योंकि एक समय भारत के हाथो से जीत जाती नजर आ रही थी, की अचानक से दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 8 गेंदों में 29 रन बना कर भारत को जीत दिला दी. वाकई हाई प्रेसर वाले इस मैच में दिनेश की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है, उन्होंने वाकई लाजवाब खेल का प्रदर्शन दिखाया और मैच को जिताया,लेकिन दिनेश मैच जिताने से पहले बहुत नाराज थे, इस बात का खुलासा भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा ने की.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि स्थिति कैसी भी हो दिनेश कार्तिक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये हमेशा तैयार रहता है तथा उनका अनुभव और कई शाट जमाने में महारत के कारण वह डेथ ओवरों में भारत के लिये आदर्श खिलाड़ी बन जाते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने आठ गेंद पर नाबाद 29 रन बना कर बांग्लादेश के खिलाफ कल रात यहां निधास ट्राफी त्रिकोणीय टी20 फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत को खिताब दिलाया.
रोहित ने कहा‘‘वह दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे में हमारे साथ था और उसे वहां खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला. उसने जो कुछ किया उससे आगे के लिये उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उसे खुद पर विश्वास है. स्थिति कैसी भी हो वह तैयार रहता है चाहे वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करे या निचले क्रम में. हम अपनी टीम में इस तरह का खिलाड़ी चाहते हैं.’
और भी क्रिकेट की मजेदार खबरें पढ़े=>
क्रिकेट की दिलचसप बात
सुरेश रैना की वापसी
भारत का नया शोएब अख्तर, 150 Kmph की स्पीड देख गांगुली और सहवाग के भी उड़ गए होश
रोहित ने खुलासा किया कि कार्तिक ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिये नहीं भेजे जाने से नाखुश थे लेकिन भारतीय कप्तान ने उन्हें सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजने के फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं आउट हुआ और डगआउट में बैठा था तो कार्तिक थोड़ा खफा था कि उसे छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये नहीं भेजा गया. लेकिन मैंने उससे कहा, मैं चाहता हूं कि आप हमारे लिये मैच का अंत करो, क्योंकि आपके कौशल की अंतिम तीन या चार ओवरों में जरूरत पड़ेगी. यही वजह थी कि उसे 13वें ओवर में मेरे आउट होने के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये नहीं भेजा गया. वह इससे खफा था लेकिन मैच का सुखद अंत करके अब बहुत खुश है.’’
जो भी हो वो कहते हैं ना,अंत भला तो सब भला…कुछ ऐसा ही देखा गया इस सीरीज में,और आखिर कार भारत ने यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
मैं आशा करता हूँ की आपको ये क्रिकेट की खबर “cricket news in hindi today” आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
cricket news in hindi today
- Design