ऐसी एक्ट्रेस जिसने आत्महत्या की -filmy news in hindi
filmy news in hindi
हम एक से बढ़कर एक bollywood जगत की खबरें प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “ऐसी एक्ट्रेस जिसने आत्महत्या की”filmy news in hindi प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
ऐसी एक्ट्रेस जिसने आत्महत्या की …
बॉलीवुड रुपहला पर्दा है, जहाँ हर साल कई एक्ट्रेस अपना भागय आजमाती हैं, कुछ बॉक्स ऑफिस पर हिट करती है तो कुछ लगातार प्रयास करती हैं तो कुछ छोड़ देती हैं.लेकिन कुछ एक्ट्रेस ने तो अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली.आपको बता दे की, फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसी एक्ट्रेसेज रही थीं जिन्होंने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली,लेकिन उनकी मौत की गुत्थी आज भी नहीं सुलझी है. मतलब एक्ट्रेस ने क्या सचमुच आत्म हत्या की और की तो वजह क्या था, यह पता नहीं चल पाया.
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे फेमस टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार करने वाली एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की. प्रत्युषा अपने मुंबई वाले घर में मृत पाई गई थीं, उन्होंने पंखे से लटक कर आत्महत्या की थी. ऐसे में प्रत्युषा को अस्पताल भी ले जाया गया था लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं, बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान ने इसे मर्डर बताया था. बता दें कि 1 अप्रैल 2016 को प्रत्युषा ने आत्महत्या की थी और उस दौरान वह 25 साल की थीं,लेकिन उनके मौत की गुथी अब तक सुलझ नहीं पायी.खूबसूरत प्रत्युषा बनर्जी बहुत तेजी से सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ रही थी अचानक से उनकी मौत की खबर सुनकर सभी हैरान हो गए.
खूबसूरत और टैलंटेड एक्ट्रेस जिसकी मौत आज भी बॉलीवुड की आपार क्षति मानी जाती है, जी हाँ हम बात कर रह हैं, बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बना देने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती की. उनके मौत का दुख आज भी उनके चाहने वालों को बहुत हैं. उन्होंने साउथ की फिल्मों में 13 साल की उम्र से ही डेब्यू कर लिया था. साल 1993 में केवल 19 साल की उम्र में आधी रात को अपार्टमेंट की बिल्डिंग से नीचे गिरने पर उनकी मौत हो गई थी. लेकिन आज तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह आत्महत्या थी या मर्डर या फिर अचानक होने वाला हादसा. ये हादसा 5 अप्रैल 1993 में हुआ था.दिव्या की एक्टिंग और खूबसूरती के सभी कायल थे.
इसी कड़ी में अगला नाम नफिसा जोसेफ का है, हलाकि यह बला बॉलीवुड में कदम रखने ही वाली थी लेकिन तभी उनके मौत की खबर आ गई है , बता दे की, मॉडल और एक्ट्रेस नफिसा जोसेफ ने अपने वर्सोवा लिंक रोड वाले अपार्टमेंट में 29 जुलाई 2004 को फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. वह इस बिल्डिंग में तीसरे माले पर रहती थीं और उन्होंने सुबह 9 से 10 बजे के बीच यह कदम उठाया था, लेकिन नफिसा के घरवालों ने पुलिस के इसे आत्महत्या बताने पर यकीन नहींं किया. बता दें कि नफिसा 1997 में मिस यूनिवर्स की फाइनलिस्ट में से एक थीं. मौत के वक्त उनकी उम्र 26 वर्ष थी. इन्होने बॉलीवुड फिल्म ताल में भी काम किया था.
और भी बॉलीवुड की मजेदार खबरें पढ़ना ना भूलें==>
जब बॉलीवुड के विलेन ने हीरो को पछाड़ा
एक और एक्टर की खूबसूरत बेटी रखने जा रही हैं बॉलीवुड में कदम
एक्ट्रेस तमन्नाह पर जूता फेंका
फिल्म पद्मावत की खामिया
इस कड़ी में अगला नाम बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस जिया है.फिल्म ‘निशब्द’ और ‘गजनी’ में नजर आईं एक्ट्रेस जिया खान की सुसाइड की खबर से पूरे बॉलीवुड को धक्का लगा था. जिया ने अपने घर में फंदे से लटक कर 25 साल की उम्र में जीवनलीला समाप्त कर ली थी. वहीं, जिया की मां राबिया खान ने इसे सुसाइड ना मानकर मर्डर करार दिया. उन्होंने एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को इस सुसाइड की वजह बताया. बता दें कि जिया की मौत तक सूरज और जिया एक-दूसरे से प्यार करते थे. जिया ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था.लेकिन कम उम्र में ही उन्होंने अपना बॉलीवुड करियर अपने साथ ही खत्म कर दिया.
अगला नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी जिन्हें फिल्मी दुनिया में सिल्क स्मिता के नाम से भी जाना जाता था. सिल्क साउथ की फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती थीं. बता दें कि 35 साल की उम्र में ही साल 1996 में उन्होंने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया था.सिल्क स्मिता जितनी जल्दी फिल्म इंडस्ट्री में छाई, उतनी जल्दी इनका पतन भी हुआ. सफलता मिलने के बाद इन्होने प्रोड्यूसर्स के तौर पर कई फिल्मों में पैसे लगाए और सब डूब गए, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या की.
और अंत में सबसे बेहतरीन अदाकारा परवीन बॉबी, इनके बारे में कुछ कहना ही गलत होगा, क्योँकि वह एक सुपर स्टार रह चुकी हैं.जी हाँ, 70 के दशक की खूबसूरत और हिट एक्ट्रेस परवीन बॉबी, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्म दी थी जिसमें ‘नमक हलाल’ और ‘अमर अकबर एंथनी’ जैसी हिट फिल्में भी शामिल है. वह उस जमाने की बड़ी ग्लैमरस गर्ल मानी जाती थीं. माना जाता है कि प्यार में धोखा मिलने की वजह से उन्होंने सुसाइड की थी और यह भी माना जाता है कि उन्होंने डायबिटीज की वजह से दम तोड़ा था, आज भी उनकी मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है. मौत के वक्त परवीन की उम्र 56 साल थी.
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-filmy news in hindi,bollywood news gossips hindi samachar,bollywood news today hindi, breaking bollywood news in hindi language, today’s bollywood news,news of bollywood, bollywood masala news in hindi today, a bollywood fresh news in hindi language, bollywood news in hindi
- Design