funny poem in hindi-पति और पत्नी का प्यार
मैरिड कपल जिंदगी के वो मजेदार प्राणी हे जो अपनी हरकतों से गुदगुदा देते हे आइये जानते हे ऐसी ही श्याम और कविता के कहानी funny poem in hindi
funny poem in hindi
पति ऑफिस से घर आते हे और एक चाय की आस लिए रसोई की और देखते हे / उन दोनों के बात शायरी में होती हे आप भी मज़ा ले –
पति – ‘’ नोट गिनके लाया हु ओह साजन चाय जल्दी लाओं
घुमाने ले जाऊंगा ऐसा प्लान लेके आया हु ‘’
पत्नी – ‘’ झूठा बहाना न चाहिए चुनावी वादों की तरह
पहले लाओ एक हार तभी मिलेगा तुम्हे आहार ‘’
पति – ‘’ ठीक हे अछा ये बताओ 2 और 2 एक क्यों नहीं होता /
पत्नी – क्या करे एक और एक ग्यारह होते हे मेरे यारा
पति – ये बताओ वो नंबर कोण सा हे जो तुम्हे अक्सर में देता हू /
पत्नी – ‘’ पता नहीं इतनी पढी लिखी होती तोह तुम्हारी बीवी न होती ‘’
पति – अरे बुधु इक्कीस यानि एक किस
पत्नी – ये बताओ वो क्या चीज़ हे जो तुम्हारे सामने पहन भी सकती हु और उत्त्तार भी सकती हू / और जर्रूरत पढ़ने पर मार भी सकती हू /
पति – मेरी जान खतरे में लग रही हे तुम ही जवाब दो
पत्नी – चप्पल
पति – इस से पहले मुझे पढ़े मैं तुम्हे बाहर ले ही चलता हू /
पत्नी- गुड बॉय
सच हे दोस्तों पत्नी वो शोला हे जिस से कोई जीत नहीं सकता आपका क्या मानना हे दोस्तों तुरुन्त बताये
आशा है ये “funny poem in hindi” आपको अच्छी लगी। अगर ऐसा है तो कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स एप्प पर शेयर करें।