health news in hindi-गंजेपन का शर्तिया इलाज
health news in hindi
आजकल झरते बालों से सभी परेशान है। बाजार में बालों को झरने से रोकने के लिए सैकड़ो प्रोडक्ट हैं पर इनके तमाम तरह के साइड इफ़ेक्ट हैं। और कोई भी दवाई हमेशा के लिए काम नहीं करती। मतलब की दवाई छोड़ते ही बाल वापस झरने लगते है। इनके बहुत सारे कारन हो सकते है जो की निम्नलिखित हैं ==>
१. एनीमिया
२.तनाव
३.शारीरिक कमजोरी
४. खानपान का आभाव
५ विटामिन बी-६ की कमी
६ अनुवांशिकता
आज हम आपको बताएँगे कुछ घरलू और आयुर्वेदिक उपाय जो आपकी इस समस्या को दूर कर देगी। आइये जाने बाल झरने से रोकने के उपाय “cure for baldness in hindi”==>
1.कड़ी पता और नारियल तेल का मिश्रण–> बाजार से curry leaves खरीद ले और उनको नारियल के तेल के साथ थोड़ी देर उबाल ले। ध्यान से क्यूंकि नारियल का तेल गरम होने पर उछलता है। इस मिश्रण को एक बोतल में भर ले और सप्ताह में तीन से चार बार अपने सर पर लगाकर २-३ घंटो के लिए छोड़ दे। उसके बाद माइल्ड शैम्पू ( mild shampoo ) से धो लें। ३-४ हफ़्तों में फर्क दिखने लगेगा।
cure for baldness in hindi
2. आंवले का रस- एक आवला ले और उसको अच्छी तरह कूट कर उसका पेस्ट बना ले। उसमे तीन चमच्च निम्बू का रस मिलाये और इसको अपने माथे पर लगाए। मिश्रण को 30 मिनट तक लगा रहने दे फिर पानी से धो ले
3 . नीम के पत्ते- एक मुठी नीम के पत्तों को 4 कप पानी में उबाल लें और उस पानी को ठंडा होने पर उससे अपना सर धो ले
आशा है ये उपाय आपको जरूर मदद पहुचायेंगे और आपको ये “health news in hindi” अच्छी लगी । कृपया कमेंट करें अगर इससे आपको फायदा हो तो और ये लेख अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में व्हाट्स ऍप और फेसबुक पर शेयर करें। धन्यवाद्