जब मरी माँ अपने बेटे को साथ ले गयी.-khabre jara hatke hindi news
khabre jara hatke hindi news
हम एक से बढ़कर एक amazing जगत की खबरें प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “जब मरी माँ अपने बेटे को साथ ले गयी”khabre jara hatke hindi news प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
जब मरी माँ अपने बेटे को साथ ले गयी…….
मरने के बाद कोई वापस नहीं आता. कहा जाता है आत्मा अमर होती है,आत्मा सिर्फ शरीर छोड़ती है. लेकिन आत्मा को आज तक कोई नहीं देख पाया है., लेकिन विज्ञानं आत्मा की दुनिया को भले नहीं माने लेकिन कुछ घटना जरूर विज्ञानं को भी हैरान कर देती है. जिसके बारे में कहा जाता है की आत्मा होती है, फिर चाहे उसे भूत कह लो या प्रेत. कुछ आत्मा अच्छी होती है तो कुछ बुरी. लेकिन इसका साफ़-साफ़ परिणाम देखने को नहीं मिला है. ऐसे में एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. वीडियो में मां, मरने के बाद, बेटे को इस तरह अपने साथ ले जाती है कि देखने वालों के हलक से चीख तक निकल गई. इंडोनेशिया में घटी इस घटना का वीडियो अब दुनियाभर में देखा जा रहा है.देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया है.दरअसल, इंडोनेशिया के सुलावेसी आइलैंड पर सामेन कोंडोरूरा नामक शख्स अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों के साथ मौजूद था. यहां अंतिम संस्कार के लिए मां के शव को एक ताबूत में रखकर एक टावर पर चढ़ाया जा रहा था.
सामेन भी मां के ताबूत को कंधा दे रहा था कि तभी टावर पर चढ़ने के लिए लगी सीढ़ी फिसल जाती है और शव को कंधा दे रहे सभी लोग नीचे गिर जाते हैं.कुछ लोगो का यह भी कहना है कि सीढ़ी पर कुछ लोगों का बैलेंस बिगड़ गया, जबकि ताबूत ऊपर पहुंचने ही वाला था. बांस की बनी सीढ़ियां फिर अचानक से सरक गईं. इसके साथ ही कई क्विंटल वजनी ताबूत शव समेत सामेन कोंडोरुरा पर गिर गया.सामेन को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस चीफ कमिश्नर जूलियांटो सिरेट ने दी. उन्होंने बताया कि सामेन की मौत के बाद उसे भी उसकी मां के बाजू में दफना दिया गया है. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. आस्चर्य की बात यह है की इतने लोगो में ताबूत बेटे पर ही गिरा और तत्काल ही उसकी मौत हो गयी. इसलिए कहा जा रहा है की माँ ने मरने के बाद अपने बेटे को भी साथ ले गयी.आप भी यह वीडियो देख कर समझ सकते हैं की किस तरह सिर्फ बेटे पर ही ताबूत गिरा,जिसके बाद उसकी मौत हो गयी.
और भी अजब गजब खबरें पढ़ें==>
क्या दिमाग से कमजोर लोगों को ही फ़ोन की लत लगती है
पुराने समय के सजा देने के तरीको को जान कर आपकी रूह काँप जाएगी
एक ज्वालामुखी जो दुनिया में ला सकता है तबाही
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-khabre jara hatke hindi news, amazing things, amazing a things, a thousand amazing things, an amazing things, amazing things to do, amazing things the world, the amazing things in world, the amazing things
khabre jara hatke hindi news
- Design