कार से मंहगी है नंबर प्लेट-latest car and bike news india
latest car and bike news india
हम एक से बढ़कर एक car and bike जगत की खबरें प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “कार से मंहगी है नंबर प्लेट” latest car and bike news india sites प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
सुन कर हैरानी हुई ना, भला कार का नंबर प्लेट कार से महंगी कैसे हो सकती है, लेकिन आपको बता दे कि यह बात सच है. दुनिया में एक से एक घटनाएं होती हैं, कई घटनाएं जहां बेहद सामान्य होती हैं तो कुछ घटना बेहद चौंकाने वाली होती हैं. ऐसी ही बात आज कि टॉपिक कि है, जहाँ हम बता रहे हैं कि कार से मंहगी है नंबर प्लेट. शायद आप इस बात को मजाक में ले, लेकिन पहले भी मैंने कह चूका हूँ कि यह बात सच है,अब भी बता रहा हूँ कि यह बात बिलकुल सच है तो जानते हैं, यह बात सच कैसे है? दरअसल बात यह है कि ब्रिटेन में एक कार की नबंर प्लेट करोड़ों में बिक रही है. न तो ये सोने की है और न ही डायमंड की, तो फिर भी नंबर प्लेट की कीमत करोड़ों में है. आइए हम आपको इसका राज बताते हैं.दरअसल यूके में F1 नंबर को बेचा जा रहा है. F1 नंबर को शान की बात माना जाता है, और ज्यादातर मर्सिडीज मैक्लेरेन एसएलआर बुगाटी वेरॉन और कस्म रेंजरोवर जैसी कारों पर ही लगाया जाता है. इससे पहले 2008 में ये नंबर प्लेट 4 करोड़ रुपये की बिकी थी जो 1904 से ऐक्सेस सिटी काउंसिल के मालिकाना हक में थी.
और भी बाइक की खबरें पढ़ना ना भूलें==>
सुजुकी ने निकाला यह दमदार बाइक
आने वाली कुछ मजेदार बाइक
आ गया है हौंडा CBR 250R जिसके फीचर्स आपको हैरान कर देंगे
कभी नहीं होंगे कार, बाइक और स्कूटर के टायर पंचर, बस कर ले ये काम
F1 नंबर की इस प्लेट के फिलहाल मालिकाना हक रखने वाले अफजल खान कारों को कस्टमाइज करने की स्पेशलाइज्ड फर्म खान डिजाइन के मालिक हैं. फॉर्मुला वन का छोटा नाम F1 होता हैऔर यूनाइटेड किंगडम के साथ दुनियाभर में इस नंबर को काफी पसंद किया जाता है. इसके साथ ही इसके इतने महंगे होने का कारण इसका सिर्फ 2 अंकों में होना है. अगर ये बिक जाती है तो ये दुनिया की सबसे महंगे दाम पर बिकने वाली नंबरप्लेट हो जाएगी.
खान ने खुद यह नंबर प्लेट एक साल पहले 10.52 करोड़ रुपए में खरीदी थी. विज्ञापन में लिखा गया है कि कार की प्लेट की कीमत 110 करोड़ रुपए ही है, लेकिन 20 फीसद वैट और ट्रांसफर फीस जोड़ने के बाद इसकी कीमत 132 करोड़ रुपए हो गई है. ब्रिटेन में नंबर प्लेट का मालिकाना हक लोगों का होता है, लिहाजा वे इसे बेच सकते हैं या उसकी बोली लगा सकते हैं. अब तक यह रिकॉर्ड दुबई में बिकी डी5 प्लेट के नाम दर्ज है, जो 67 करोड़ रुपए में बिकी थी और इसे भारत के बलविंदर साहनी ने खरीदा था. इसके अलावा ‘1’ नंबर वाली प्लेट साल 2008 में 66 करोड़ रुपए में बिकी थी.
तो हुई ना नंबर प्लेट कार से महंगी.
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
latest car and bike news india
- Design