Latest footwear technology – जापान का नया आविष्कार, बना लीं खुद सरकने वाली चप्पलें
Latest footwear technology
देसिकहानियाँ में हम हर दिन एक से बढ़कर एक अजब गजब टेक्नोलॉजी के लेख प्रकाशित करते हैं। इसी कड़ी में हम आज ” Latest footwear technology ” प्रकाशित कर रहे हैं। आशा है ये आपको अच्छी लगेगी।
लेखक – माही
जैसा की हम सब जानते है कि जापान देश अपने अनोखे आविष्कारों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्द है और जापान के लोग भी काफी मेहनती और दिमाग वाले है | जापान के लोग हमेषा ही कुछ न कुछ नयी और अनोखी चीज़ो का निर्माण करते रहते हैं जिन्हे देखकर काफी आश्चर्य होता है | जापान क लोग मेहनती और समझदार होने के साथ साथ काफी सुलझे हुए भी होते हैं | इन लोगो को दूसरों की मदद करना काफी अच्छे से आता है |
वैसे तो सभी देशों में ही नए और बेहतरीन अविष्कार होते रहते हैं लेकिन ऐसा माना जाता है कि जापान के हर घर में एक साइंटिस्ट बैठा हुआ है जो कि कुछ न कुछ नया लेकर आता है | जैसा कि हम जानते है कि जापान में भूकंप और सुनामी की वजह से जापान को काफी नुक्सान भी उठाना पड़ता है लेकिन इसके बावजूद भी वहां के लोगों ने हिम्मत न हार कर पुरानी चीज़ो को फिर से वैसा ही बना दिया, यह काफी अच्छी बात है |
आज के इस आर्टिकल में हम जापान के ऐसे ही एक अनोखे आविष्कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आपको काफी आश्चर्य होगा | आज कल मशीनों द्वारा ज्यादातर काम होने की वजह से मानव जीवन काफी सरल हो गया है | टेक्नोलॉजी हर दिन कुछ न कुछ नयी चीज़े बना रही है जिससे रोजमर्रा के कामों में आसानी होती है | तो आज हम बताने जा रहे है खुद चलने वाली चप्पल के बारे में, जिसको आविष्कार किया है निसान मोटर्स ने |
इन चप्पलों की खासियत यह है कि ये अपने आप ही चलकर अपने स्थान पर पहुंच जाती हैं | इन चप्पलों को ख़ास तौर पर होटलों के लिए बनाया गया है क्योकि होटलों में कभी कभी कस्टमर्स अपनी स्लीपर्स और सामान रखकर भूल जाते हैं | परन्तु अब से ऐसी नौबत नहीं आएगी | यह अनोखी चप्पलें अब कस्टमर्स को होटल के बहार ही मिल जाया करेंगी |
और भी Latest footwear technology के लिए लिंक्स पर क्लिक करें
इन चप्पलों की टेक्नोलॉजी जापान के एक होटल में इनस्टॉल की जा चुकी है | इस आविष्कार का मुख्य उद्देश्य आटोमेटिक ड्राइविंग को बढ़ावा देना है | सुनने में यह भी आया है कि चप्पलों के अलावा कुषाण और टेबल्स भी आटोमेटिक अपनी सही जगह पर पहुंच जा सकेंगी | चप्पलों में एक मोटर, दो पहिये और एक सेंसर लगा कर बनाया गया है | इनके आसानी से चलने का कारण प्रो-पायलट टेक्नोलॉजी है | इसी टेक्नोलॉजी का उपयोग निसान अपनी कारों में भी करता है |
मैं आशा करता हूँ की आपको ये “Latest footwear technology” कहानी आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें। इस कहानी का सर्वाधिकार मेरे पास सुरक्छित है। इसे किसी भी प्रकार से कॉपी करना दंडनीय होगा।