भूतिया सांप-latest haunted story in hindi
latest haunted story in hindi
हम एक से बढ़कर एक Haunted जगत की Story प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “भूतिया सांप”latest haunted story in hindi प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
भूतिया सांप….
सुन कर जरूर ताजुब हुआ होगा की भला सांप भी भूतिया होता है. क्योँकि अभी तक आपने भूत के बारे में सुना होगा की इंसान ही मरने के बाद भूत बनते हैं, या औरत मरने एक बाद चुड़ैल बनती हैं. लेकिन कभी आपने भूतिया सांप नहीं सुना होगा. सही बात भी है की सांप मरने के बाद क्या भूतिया सांप बनते हैं, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी या किसी के मुंह से तो नहीं सुना है. लेकिन आपको बता दे की भूतिया सांप जिन्दा सांप को ही कहते हैं, क्योँकि ये सांप कब कहाँ किसे काँट ले किसी को पता नहीं चलता इसलिए वैज्ञानिक के द्वारा इन्हे भूतिया सांप का नाम दिया गया है.हाल ही में जीव विज्ञान में हुई नई खोजो प्रकार के सांप की भी खॊज हुई है जिसको जीव वैज्ञानिकों के एक दल ने किया है.इस दल ने जिस नए प्रजाति के सांप की खॊज की है उसका नाम “भूतिया सांप” रखा है क्योंकि इस सांप का रंग हल्का हरा है और इसकी बनावट भी अन्य सांपो की अपेक्षा कहीं ज्यादा डरावनी है. इस सांप को मेडागास्कर नामक स्थान पर पाया था, वैज्ञानिको ने इस सांप को सरीसृपो में एक नई प्रजाति बताया है. ये अचानक आकर काटता है. वैज्ञानिकों ने इस सांप को अब ‘मेडागास्करोफिस लोलो” नामक एक नया नाम भी दे दिया है. इस सांप की आंखें अन्य सांपो की अपेक्षा कहीं ज्यादा बड़ी है और इसलिए बहुत से लोग इस सांप को “बिल्ली जैसी आंखों वाला सांप” भी कहते हैं और वैज्ञानिक इसकी बजह यह बताते हैं की यह सांप उन सरीसृपो में से है जो की अंधेरा होने पर रात को बाहर निकलते हैं.
और भी भूत की कहानियां horror stories पढ़ना ना भूलें==>
एक प्रेतात्मा का कहर
खुनी चुड़ैल और गर्ल्स हॉस्टल का आतंक
खुनी गुड़िया का कहर
खुनी हवेली का रहस्य
इस सांप के बारे में शोधकर्ताओ का कहना है की “‘भूतिया सांप’ की सबसे नजदीकी प्रजाति मेडागास्करोफिस फुच्सी है जिसे कई साल पहले अंकाराना से करीब 100 किलोमीटर दूर खोजा गया था. यह दोनों ही सुनसान चट्टानी इलाकों में मिले.”, इस प्रकार से देखा जाए तो रात में ही बाहर निकलने कारण तथा इस सांप की आंखें और बनावट अन्य सांपो से ज्यादा डरावनी होने के कारण इस सांप को “भूतिया सांप” का नाम दिया गया है. पढ़ कर आप भी समझ गए होंगे की आखिर क्यों इसे भूतिया सांप कहते है .
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-latest haunted story in hindi, latest horror story in hindi, short spirit story in hindi,best horror story in hindi language, scary story in hindi language, ghost in hindi, भूत की कहानी
- Design