जब जाह्नवी-ईशान ने जिम में ‘झिंगाट’ गाने पर की एक्सरसाइज-latest news of bollywood actress in hindi
जब जाह्नवी-ईशान ने जिम में ‘झिंगाट’ गाने पर की एक्सरसाइज….
बेहद खूबसूरत अदाकारा दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने इस साल फिल्म “धड़क” से डेब्यू की. हलाकि सभी जहान्वी में श्रीदेवी को खोज रहे थे, लेकिन एक ही फिल्म से अपनी माँ जैसा बनाना मुश्किल है, खैर फिल्म चली और कमाई भी की.इस फिल्म में उनके को-स्टार ईशान खट्टर हैं, बता दे की ईशान महशूर अभिनेता शाहिद कपूर के भाई हैं. दोंनो की जोड़ी इस फिल्म में कमाल की लगी है. लेकिन मैं इस फिल्म की बात नहीं कर रहा हूँ, इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गयी है. तो वजह भी बता दे की इन दोनों की जोड़ी चर्चा में क्यों आयी है, आपको बता दे की जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने फिटनेस पर काफी फोकस दिख रही हैं. वह अब अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारियों में जुट गई हैं. जाह्नवी कपूर अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं और रोजाना एक्टिविटीज के तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह जिम में एक्सरसाइज करती हुईं नजर आईं. उनके साथ एक्टर ईशान खट्टर भी जिम में दिखे. दोनो ही स्टार्स अपनी फिल्म ‘धड़क’ का मशहूर गाना ‘झिंगाट’ पर अलग अंदाज में डांस किया.
और भी बॉलीवुड की मजेदार खबरें पढ़ना ना भूलें==>
जब बॉलीवुड के विलेन ने हीरो को पछाड़ा
एक और एक्टर की खूबसूरत बेटी रखने जा रही हैं बॉलीवुड में कदम
एक्ट्रेस तमन्नाह पर जूता फेंका
फिल्म पद्मावत की खामिया
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर जिम के आउटफिट में ‘झिंगाट’ गाने की बीट को फॉलो करते हुए शानदार वर्कआउट किया. इस वीडियो को देखने के बाद लगा कि उभरते हुए दोनों ही युवा स्टार काफी मेहनत कर रहे हैं.जाह्नवी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक मैसेज भी लिखा, ‘जैसे ही आप लोगों ने सोचा होगा कि हमसे छुटकारा पा गए… तो हम वापस आ गए! इस चैलेंज के लिए मैं जी सिनेमा को थैंक्स कहना चाहूंगी और आगे मैं शशांक खेतान को #झिंगाटवर्कआउट चैलेंज के लिए नॉमिनेट करती हूं.’
बता दें, ‘धड़क’ फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान हैं, जिन्होंने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के साथ यह फिल्म बनाई. बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल दिखाने के बाद अब बारी है टीवी स्क्रीन पर छा जाने की. जाह्नवी कपूर ने फिल्म का प्रमोशन करते हुए यह जानकारी दी कि जी सिनेमा पर यह 30 सितंबर को रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. फिलहाल अभी के लिए तो जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का ये जिम वर्कआउट वीडियो देखना चाहिए.देखना यह भी दिलचसप रहेगा की डायरेक्टर इस वीडियो पर अपना क्या कमेंट देते हैं, फिलहाल आप भी इस वीडियो को देखिये और दोनों युवा कलाकार के वर्क आउट और मेहनत को देख सकते हैं……
मैं आशा करता हूँ की आपको ये story आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-latest news of bollywood actress in hindi,bollywood news gossips hindi samachar,bollywood news today hindi, breaking bollywood news in hindi language, today’s bollywood news,news of bollywood, bollywood masala news in hindi today, a bollywood fresh news in hindi language, bollywood news in hindi
- Design