इस देश में में लाखों खर्च करने के बावजूद नहीं मिलता है खाना -latest news of world in hindi
latest news of world in hindi
हम एक से बढ़कर एक amazing जगत की खबरें प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “इस देश में में लाखों खर्च करने के बावजूद नहीं मिलता है खाना”latest news of world in hindi प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
बहुत से ऐसे देश हैं, जहाँ आनाज की कोई कीमत नहीं है, रोज कितने ही अनाज बेकार हो कर फेंके जाते हैं. भारत ही वर्ष में कुछ लोग गरीबी की वजह से खाना नहीं खा पाते हैं तो कुछ लोग खाना खा कर इतने अन्न को बर्बाद करते हैं की उन अन्न से कई गरीब लोग खा सकते हैं. वईसे दक्षिण अफ्रीका के कुछ जगहों में इतनी गरीबी है की वो मिटटी की रोटी बना कर खाते हैं.लेकिन गरीबी की वजह से खाना ना मिलना तो सुना होगा, लेकिन अमीरी की वजह से खाना ना मिलना यह सुन कर जरूर अस्चर्य हुआ होगा. जी हाँ, एक ऐसा भी देश है जहाँ पैसो की कोई कमी नहीं है फिर भी खाना नहीं मिल रह अहइ लोग भूखे मर रहे हैं.वाकई क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि कोई देश ऐसा हो जहां के लोग करोड़पति हो और फिर भी उन्हें खाने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है. हम बात कर रहे हैं वेनेजुएला देश की जो एक ऐसा अमीर देश था जहां जहां लोग कॉस्मेटिक पर विश्व में सबसे ज्यादा खर्च करते थे. यह विश्व में सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों में से एक है. यहां पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर के है. आज उस देश के ऐसे हालात हैं कि वहां बोरी भरकर पैसा ले जाने के बावजूद भरपेट भोजन नहीं मिलता. लोग खाने के लिए एक-दूसरे के जान के दुश्मन बने हैं.यहां स्थिति ऐसी है कि लोग जानवरों को सरेआम मारकर मांस अपने घर ले जा रहे हैं. स्टोर्स और सार्वजनिक स्थानों के सामान लूटे जा रहे हैं. रोज विरोध प्रदर्शन हो रहा है और लोग मारे जा रहे हैं.
और भी अजब गजब खबरें पढ़ें==>
क्या दिमाग से कमजोर लोगों को ही फ़ोन की लत लगती है
पुराने समय के सजा देने के तरीको को जान कर आपकी रूह काँप जाएगी
एक ज्वालामुखी जो दुनिया में ला सकता है तबाही
यहां करोड़पति लोग खाने के लिए बिलख रहे हैं. सरकार ठोस कदम उठाने के बजाय, घड़ाघड़ नोट छाप रही है, जिससे संकट और गंभीर होने की संभावना है. अंतरराष्ट्रीय बिरादरी मूकदर्शक बनी हुई है.जी हाँ, यहाँ करोड़पति लोग भी खाने को मोहताज है. बता दे की पिछले 5 साल में इस देश की इकोनॉमी 50 फीसद से ज्यादा सिकुड़ चुकी है. कुल निर्यात में 96 फीसद तेल है. अमेरिका और अन्य देशों के प्रतिबंधों के चलते जब तमाम देशों ने उससे तेल लेना बंद कर दिया तो उसकी इकोनॉमी एकदम बैठ गई. तेल की बिक्री काफी कम हो गई है. यहां हर सतरहवें दिन वस्तुओं की कीमतें दोगुनी हो रही हैं.वहां की मुद्रा बोलीवर है. एक डॉलर की कीमत 35 लाख बोलिवर के बराबर हो गई है. वेनेजुएला तुर्की की मदद से आर्थिक संकट से निकलने का रास्ता तलाश रहा है. वहां का सेंट्रल बैंक प्रतिबंधों के चलते स्विटजरलैंड की बजाए तुर्की को अपना सोना एक्सपोर्ट कर रहा है. वेनेजुएला ने 2018 में 779 मिलियन गोल्ड तुर्की को एक्सपोर्ट किया है.देखना ये है की कब तक यह कब सधुरता है और इस देश के लोगो को खाना कब मिलता है……..
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-latest news of world in hindi, amazing things, amazing a things, a thousand amazing things, an amazing things, amazing things to do, amazing things the world, the amazing things in world, the amazing things
- Design