स्कूल वाला प्रेम -love story in hindi language heart touching
love story in hindi language heart touching
हम एक से बढ़कर एक love story प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “स्कूल वाला प्रेम”love story in hindi language heart touching प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
मेरी क्लास का वो लड़का तो पीछे की बैंच में बैठता था, और सबसे ज्यादा होशियार था, कभी ठीक से लक्चेर अटेंड नहीं करता था, और हमेशा अच्छे नंबर लाता था, लोगों को परेशान भी करता तो मदद भी करता था, वैसे तो बहुत सारे लोग पीछे की बैंच में बैठा करते थे, लेकिन मुझे रोहन बहुत अच्छा लगता था, शायद मैं उसे पसंद करने लगी थी. न जाने वो मुझे कब अच्छा लगने लगा था. उसकी छोटी-छोटी हरकतें मुझे बहुत प्यारी लगती थीं. पता नहीं उसके दिल में मेरे लिया क्या था, लेकिन मेरे दिल में उसके लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार था.
कई बार तो वो मुझसे अपने सारे काम भी करवा लेता था, कई बार तो मैं उसके लिए एप्लीकेशन भी लिख कर दे दिया करती थी और उसे पता भी नहीं होता था. क्लास में मैं उसे बचा भी लिया करती थी, क्लास में सब को मेरा प्यार दीखता था, लेकिन रोहन हो शायद नहीं दीखता था. जब भी मैं उसे किसी और लड़की के साथ देखती तो मेरा दिमाग ख़राब हो जाता, मुझे बहुत गुस्सा आता, लेकिन मैं कर भी क्या सकती थी. उसमे एक अच्छी आदत ये थी कि वो लडकियों की बड़ी इज्जत किया करता था, सब को रिस्पेक्ट देकर बात किया करता था. कभी-कभी मुझे लगता कि वो मुझसे कुछ कहना चाहता था, लेकिन कह नहीं पता था. शायद उसे पता था कि मैं उसे पसंद करती हूँ.
उस दिन कालेज का आखरी दिन था, इसके बड़ा कौन कहां रहता और कौन कहा ये कोई नहीं जनता था. फिर हम लोग आपस में कब मिलते ये भी कोई नहीं जनता था. उस दिन मेरे पास सिर्फ आखरी मौका था उससे बात करने का. मैं उसके लिए एक प्यारा सा तोहफा लेकर आई थी, और उसके हाँथ में भी कुछ गिफ्ट था. मौका देख कर मेरे से पहले उसने अपने दिल की बात बता दी और मुझे रेड रोज देकर प्रपोज कर दिया. इसके बाद मुझे एक अच्छा सा गिफ्ट दे दिया. मैंने भी उसका प्रपोसल एक्सेप्ट कर लिया और उसे भी गिफ्ट दे दिया. हमारे दोस्तों ने हम दोनों को पार्टी भी दे दी. लेकिन मुझे रोहन की एक बात अच्छी नहीं लगी, उसने अपने दिल की बात बताने में इतनी देर लगा दी.
अगले हफ्ते रोहन को दो साल के लिए विदेश पढ़ने जाना था, और मुझे दिल्ली जाना था. रोहन ने मुझसे वादा किया कि जैसे ही मेरी जॉब लगेगी हम शादी कर लेंगे. मुझे उसपर पूरा भरोसा था.
उसके विदेश जाने से पहले हम एक बार पार्क में मिलने वाले थे, लेकिन शायद तकदीर को ये पसंद नहीं था. वो दिन मेरे लिए काला दिन बन गया.
दरअसल, हम शाम को एक पार्क में मिलना था, मैं पहले से ही वहां आ गई थी, रोहन अपनी बाइक पार्किंग में लगा कर मेरे पास आ रहा था, जैसे ही वो रोड क्रॉस कर रहा था, एक ट्रक ने उसे जोर से टक्कर मार दी और रोहन ने वहीं पर दम तोड़ दिया. ये सब इतनी जल्दी हुआ कि मुझे कुछ सोंचने समझने का समय ही नहीं मिला. एक झटके में सब कुछ बदल गया. मेरा प्यार शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया.
और भी रोमांटिक प्रेम कहानियां “love story in hindi language heart touching” पढ़ना ना भूलें=>
क्या ये प्यार है
एक सच्चे प्यार की कहानी
कुछ इस कदर दिल की कशिश
प्यार में सब कुछ जायज है.
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-love story in hindi language heart touching, love story in hindi language, true love story in hindi in short, true sad love story in hindi language, hindi love story in short love, love story novel in hindi language, romantic love stories in hindi language
love story in hindi language
- Design