मोबाइल की बैटरी के फटने से मासूम बच्ची के जबड़े के चीथड़े उड़ गए-mobile news in hindi language
mobile news in hindi language
हम एक से बढ़कर एक tech जगत की खबरें प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “मोबाइल की बैटरी के फटने से मासूम बच्ची के जबड़े के चीथड़े उड़ गए”mobile news in hindi language प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
मोबाइल की बैटरी के फटने से मासूम बच्ची के जबड़े के चीथड़े उड़ गए..
आज कल मोबाइल की बैटरी लगातार फटने की घटना सामने आ रही है.ऐसे में लोगो में दहशत सा हो गया है. लेकिन क्या करे,आज इंसान मोबाइल का गुलाम हो गया है. बिना मोबाइल के इंसान का कुछ नहीं हो पाता.ऐसे में लगातार बैटरी के फटने की घटना परेशान कर रही है. आपको जान कर ताजुब होगा की बैटरी के फटने से इंसान की जान जा रही है. मतलब मोबाइल की बैटरी बम का काम कर रही है. ऐसे भी आज कल गर्मी कुछ ज्यादा ही हो रही है, ऐसे में लगातार तापमान के बढ़ने से बैटरी का तापमान भी बढ़ रहा है,जिसकी वजह से बैटरी विस्फोट हो रहा है. हाल ही में ऐसी कई घटना सामने आयी है. और इस बार गुजरात से घटना सामने आयी है,जहाँ एक बच्ची मोबाइल से खेल रही थी,और अचानक से उसका बैटरी फट गया जिसकी वजह से बच्ची का जबड़ा उखड गया, उसका चेहरा पहचान में नजर नहीं आ रहा था, डॉक्टर तक उसका चेहरा देख कर काँप गए.बता दे की एमबी अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार सुबह बच्ची को बेहद दर्दनाक हालत में लेकर परिवार वाले पहुंचे. बच्ची के चेहरे का हाल देखकर डॉक्टर भी कांप उठे. बैटरी के ब्लास्ट से बच्ची का पूरा जबड़ा ही फट गया
और वह खून से लथपथ थी.एमबी में ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत माथुर और एमबी उपाधीक्षक डॉ. रमेश जोशी ने बताया कि परिजन बच्ची को आनन-फानन में इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टर सीधे ईएनटी ओपीडी लेकर आए. बच्ची की हालत नाजुक थी. उसका जबड़ा पूरी तरह उखड़ गया था. ऐसे में परिजन हाथों-हाथ बच्ची को अहमदाबाद ले जा रहे हैं,ऐसा बोलकर यहां से ले गए. उन्होंने बताया कि मामला इतना गंभीर था कि डॉक्टर बच्ची का नाम, पता तक भी नहीं पूछ पाए.
डॉक्टरों के मुताबिक परिजनों ने बताया कि बच्ची घर में मोबाइल फोन की बैटरी से खेल रही थी. खेल-खेल में ही उसने बैटरी पर पत्थर मारा तो बैटरी में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना तेज था कि पलभर में जबड़ा उखड़ गया और बच्ची बेहोश हो गई.
विशेषज्ञों के मुताबिक, मोबाइल फोन की बैटरी में सेल होते हैं, जिनमें कार्बन या लीथियम आयन लिक्विड होता है. यह ओवरचार्जिंग होने के कारण गर्म होने पर गैस छोड़ता है, इससे बैटरी फूल जाती है. यह फूली हुई बैटरी जोर से चोट मारने और ज्यादा गर्म होने से शार्ट सर्किट होकर ब्लास्ट हो जाती है. यह विस्फोट बहुत ही खतरनाक होता है. बैटरी का तापमान ज्यादा होने पर भी वह फट सकती है.
मतलब साफ़ है की यह बम का काम करती है.ऐसी घटना लगातार हो रही हैं, शायद अब कंपनी पर नकेल कसने का वक्त आ गया है, जिससे वो अच्छी बैटरी बनाये, जिससे ऐसी दुर्घटना होने से रोकी जा सके….
और भी latest amazing news in hindi today के लिए लिंक्स पर क्लिक करें
रोबोटिक ग्लव्स जो आपके देंगे “डबल हैंड”
कमल का ये गूगल एप्प, जानिये इसके बारे में
जापान का नया आविष्कार, बना लीं खुद सरकने वाली चप्पलें
अलविदा चार्जर: बैटरी के बिना चलने वाले फोन का हुआ आविष्कार
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-mobile news in hindi language,most shocking news in hindi,latest technology news in hindi today,best latest technology news in hindi,best latest technology news,hindi tech news,information technology news in hindi,must know,intresting news
- Design