जंगल का रहस्य-Mystery of a dangerous jungle a new short story in hindi
जंगल का रहस्य -गस्तोफ़ मेजर स्टेव – रिड मार्श को जो जाने के लिए जंगल के तंग रास्ते से गुजरना होता था। उसकी झोपड़ी झील के दूर किनारे पर स्थित थी। लंबा रास्ता तय करना होता था वहाँ नरकट देखने को मिलते थे जिसमे बसंत ऋतू में बतखें घोंसला बनाती थी। । नाविक जैकब का कहना था कि वह उनको कभी बन्दूक से मार सका। पर उसे पता तक नहीं था कि झोपड़ी कब बना जैकब और उसकी पत्नी का अजीब जोड़ा था। मार्टिना ने जंगल की रानी और जलपिचाश को देखा था। वह कोयला झोकने का काम करता था। उसके तीन बेटे थे पर सभी काम काज के सिलसिले में अन्यत्र गए हुवे थे। समय आया जब जैकब अपने आप को चारपाई छोड़ने में अयोग्य पाया। वह जब बीमार पड़ता तब जंगल से शिकार और झील से मछली लानेवाला कोई नहीं था। उसकी एकमात्र गाय चारे के आभाव के कारन मर गई एक बार जब जैकोव बीमार था तब उसके पास गांव जाकर भीख मांगने के अलावे कोई विकल्प नहीं था। दो बर्षों तक ऐसे ही चलता रहा , पर जैकब की हालत नहीं सुधरी। यदि मैं मर जाता तो तुम्हारे लिए अच्छा होता -जैकब ने कहा। मार्टिना ने आँखों में आंसू भरकर कहा -‘यदि तुम मर गए तो मेरा क्या होगा ? लोग मार्टीना को सहायता करते -करते थक चुके थे। जंगल मौन था। उसे उम्मीद थी कि जंगल की रानी आएगी और वह अपना दुःख -दर्द बाँट सकेगी . उसने अपने आप को जंगल में अकेला पाया और उसे अब डर लगने लगा था। वह घर लौट आयी जैकोव बिस्तर पर पड़ा था। मार्टीना तुम हो क्या ? अचानक आवाज़ आई ,आज बहुत देर कर दी ?’बस थक गई थी थोड़ा आराम किया -मार्टीना ने बुझे स्वर में दिया। मरने से पहले एक बार सूर्य देखना चाहता हूँ मुझे वहाँ ले जा सकती हो ? क्यों बाहर जाना चाहते हो ?
और भी डरावनी कहानियां पढ़ना ना भूलें=>
एक तिलस्मी दुनिया-A haunted world two new horror stories in hindi language
नीली औरत की आत्मा-Soul of a blue lady an unique horror story in hindi language
–मैं मरना चाहता हूँ ,’उसने उत्तर दिया। मार्टीना को लगा कि जो भय उसे जंगल में लगा था वह झोपड़ी में घुश आया है। मैं चला जाऊंगा तब तुम्हे गाँव जाकर भीख नहीं मांगनी पड़ेगी। मैं दो बर्षों से बिस्तर पर लेटा हूँ और इसके अतिरिक्त कुछ भी और नहीं सोचा ,मुझे नाव तक ले जा सकोगी ? मार्टीना ने उसे बाहों में उठा लिया और नाव तक ले गई और गूंगी की तरह खड़ी रही। अब नाव में धक्के दो। और अपनी झोपड़ी में लौट जाओ। यहां बिलकुल नहीं रुकना। बाइबिल लेकर पढ़ो। परमात्मा इस बाबत सब कुछ जनता है। वह जानता है कि हमारे साथ क्या गुजरी है। उसने नाव को धक्का दिया और तबतक देखती रही जबतक नाव गहरे पानी में नहीं चला गया। वह अकेले झोपड़ी में चली आई। उसने बाहर देखा -नाव खली थी। उसने कई चीजों के बारे में सोचा और झील के शांत पानी को देखकर परमात्मा से प्रार्थना की। और पहली बार अकेले सोने चली गई। बाद में वह जैकब का शव को ढूँढने और उसकी अंत्येष्टि के लिए सहायता मांगने गाँव में गई और सारी बात सच -सच बता दी। लोगों को उसके कथन पर पहले तो विश्वास नहीं हुआ पर पर खिड़कियों पर सफ़ेद परदे और रास्ते में देवदार की स्वच्छ टहनियों को देखकर विश्वास करना पड़ा। जैकब का शव ढूंढ लिया गया। और उस बिस्तर पर लिटा दिया गया जहां उसने कई दुखद बर्ष गुजारे थे। विलाप करने कई लोग वहाँ उपस्थित थे किसी ने समझाया कि जो हुआ था उसे गुप्त ही रखा जय क्योंकि वह जंगल का रहस्य था और मार्टीना वास्तव में नहीं जानती थी कि जैकब की मृत्यु के लिए सहायता करती हुई वह क्या कर रही
मैं आशा करता हूँ की आपको ये story आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-Mystery of a dangerous jungle a new short story in hindi,ghost story in hindi language,ghost story in hindi pdf,ghost story in hindi with moral,ghost story in hindi online,ghost story novel in hindi,true love ghost story in hindi,ghost story in hindi new
- Design