New bollywood actress – एक और एक्टर की खूबसूरत बेटी रखने जा रही हैं बॉलीवुड में कदम
New bollywood actress
देसिकहानियाँ में हम हर दिन एक से बढ़कर एक अजब गजब बॉलीवुड के लेख प्रकाशित करते हैं। इसी कड़ी में हम आज ” New bollywood actress ” प्रकाशित कर रहे हैं। आशा है ये आपको अच्छी लगेगी।
लेखक – आदित्य
जहँ इस साल श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जहान्वी कपूर बॉलीवुड में कदम रखेंगी वहीँ, दूसरी तरफ एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इस साल के अंत तक बॉलीवुड में कदम रखेंगी. वहीँ एक और नाम जुड़ रहा है,जी हाँ, हम बात कर रहे हैं एक्टर चंकी पांडेय और भावना पांडेय की खूबूसरत बेटी अनन्या पांडेय की. खूबूसरत अनन्या बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही सुर्ख़ियों में आ गयी हैं. हलाकि चंकी पांडेय बतौर एक्टर बॉलीवुड में उतना सिक्का नहीं जमा पाए, लेकिन कॉमेडी में जरूर उन्होंने अपनी पहचान बनाई. अब देखना ये है की उनकी बेटी परदे पर क्या धमाल मचाती हैं. वैसे बताया जा रहा है की करण जोहौर की फिल्म ” स्टूडेंट ऑफ़ ईयर -2″ में टाइगर श्रॉफ के ओपोजिट अनन्या पांडेय को लिया गया है. मतलब साफ़ है की अनन्या की किस्मत चमक गयी. क्योंकि फिल्म के पहले पार्ट से 3 नए एक्टर ने डेब्यू किये थे, जो आज अपना मुकाम बॉलीवुड में बना लिए हैं, फिर चाहे वो वरुण धवन हो या फिर आलिया भट्ट या सिद्धार्थ मल्होत्रा. सभी ने बॉलीवुड में जगह बना ली है. हलाकि पार्ट 2 में पहले से जगह बना चुके टाइगर के साथ अनन्या की एंट्री हो रही है, लेकिन अनन्या को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के इससे बड़ा मौका नहीं मिल सकता. हलाकि अनन्या हाल ही में पेरिस में हुए इवेंट “La Bal” भारत का नेतृत्व किया,जहाँ उन्होंने अपनी खूबसूरती के चार चाँद लगा दिए थे, उनके साथ उनका भाई अहान भी थे.18 साल की अनन्या का जन्म 29 मार्च 1999 को मुंबई में हुआ था. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और उनका फोटो लगातार वायरल हो रहा है, खूबसूरत अनन्या जहँ एक और भारत में अपनी खूबसूरती को पेश कर चुकी हैं वहीँ पेरिस में भी उन्होंने जलवा बिखेरा है. शायद इसलिए भी उन्हें स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है.
देखना ये है की इस फिल्म से अनन्या क्या धमाल मचाती हैं, क्या वो अपने पापा को पीछे छोड़ पाती हैं………
और भी New bollywood actress के लिए लिंक्स पर क्लिक करें
इन बालीवूड फिल्मों ने पहले दिन कमाए इतने रुपये
2017 की सबसे बड़ी फिल्में
हिट फिल्म और काम ढाबे पर
खिलाड़ियों के खिलाडी किसे ला रहे हैं.
मैं आशा करता हूँ की आपको ये ” New bollywood actress ” कहानी आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें। इस कहानी का सर्वाधिकार मेरे पास सुरक्छित है। इसे किसी भी प्रकार से कॉपी करना दंडनीय होगा।