new bollywood movies-फिल्म पद्मावत की खामिया
<
new bollywood movies
देसिकहानियाँ में हम हर दिन एक से बढ़कर एक अजब गजब बॉलीवुड के लेख प्रकाशित करते हैं। इसी कड़ी में हम आज ” new bollywood movies ” प्रकाशित कर रहे हैं। आशा है ये आपको अच्छी लगेगी।
लेखक – आदित्य
भले ये फिल्म जोरदार विरोध के बाबजूद भी रिलीज हो गयी हो और सिनेमा घरो में चल भी रही हो,लेकिन इस फिल्म की खामिया,ऐसी हैं जिन्हे हाजमोला खा कर भी पचा नहीं सकते. वैसे तो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इसे बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है,लेकिन फिल्म में उनकी कुछ खामिया साफ़ साफ़ नजर आती हैं, जिन्हे देखने के बाद यह फिल्म कमजोर दिखती है.
जिन्हे देख कर एक बार आप भी कह उठेंगे की फिल्म नहीं देखनी चाहिए थी.इस बात से मैं करणी सेना का सपोर्ट नहीं कर रहा हूँ, उन्होंने जो विरोध किया वो उनकी सोच थी, हलाकि उनके विरोध को सुप्रीम कोर्ट ने नजरअंदाज कर दिया,मैं तो फिल्म की खामिया देख कर ऐसा कह रहा हूँ.हलाकि फिल्म के कलाकार ने खूब मेहनत किया है, यह साफ़ नजर आता है और फिल्म को भव्य बनाने में संजय लीला भंसाली ने कोई कसर भी नहीं छोड़ा, लेकिन कुछ खामिया साफ़ साफ़ नजर आती हैं, आज उन खामिया को बताते हैं…….
फिल्म में इतनी खामियां हैं कि आप गिनते रह जाएंगे. पहली खामी हैं दीपिका पादुकोण, जो पूरी फिल्म में अपनी डबडबाई आंखों से आपको बांधने की कोशिश करती है.इसकी आंखें कितना डबडबाएंगी, आंसू भी तो गिरे. खैर, इसी तरह शाहिद कपूर जैसा लचर और ढीला ढाला राजा आपने ज़िंदगी में नहीं देखा होगा.
1.पिक्चर में भी शाहिद कपूर राजपूत उसूल और कितने अच्छे हो तुम वाली बेवकूफी में लगे रह गए हैं और उनके चक्कर में काफी कुछ ऐसा हो गया जो किसी को भी सरदर्द दे देगा.
2. फिल्म में चाहे शाहिद हों, रणवीर हों या फिर दीपिका हर किसी ने कहीं ना कहीं ओवरएक्टिंग का पुट ज़रूर डाला. वहीं रणवीर सिंह कुछ सीन्स में तो आपको रणवीर सिंह लग जाएंगे. खिलजी से कोई ताल मेल नजर नहीं आता दिख रहा है.
3. फिल्म की कास्टिंग में काफी झोल है बाबा. आपको ट्रेलर देख कर ही समझ आ गया होगा कि शाहिद को ज़्यादा तवज्जो नहीं मिली. वो इसलिए क्योंकि शाहिद कपूर कहीं, किसी एंगल से भी राजपूत राजा लग ही नहीं रहे थे. यूं कह लीजिए काफी ढीले ढाले थे.फिल्म खिलजी को ज़्यादा तवज्जो दे दिया गया.
4.फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा, एक और हीरोइन हैं – अदिति राव हैदरी. और जब आप उन्हें बिना किसी मेकअप या गहने ज़ेवर के फिल्म में देखेंगे तो आपको उनके आगे दीपिका फीकी लगेंगी, और आपको लगने लगेगा कि इसको छोड़कर पद्मावती…खिलजी इतना बेवकूफ है?
5. ये कहते हुए हमारा दिल टूट रहा है लेकिन फिल्म की कहानी इसका सबसे कमज़ोर पहलू है. भंसाली ने एक सुंदर फिल्म तो बना दी है लेकिन फिल्म की कहानी इतनी लचर है कि आपको ऊबा देती है,और एक बार फिर हम दिल पर पत्थर रखकर कहते हैं कि फिल्म आपकी उम्मीदें पर खरी नहीं उतरेगी. ऐसा इसलिए भी होगा क्योंकि, फिल्म से लोगों को काफी ज़्यादा उम्मीदें थीं.
6. संजय लीला भंसाली का इस फिल्म में डायरेक्शन बहुत ही कमजोर दिखा है.
7. अगर आपने वरूण ग्रोवर का ये वीडियो, फिल्म से पहले ही देख लिया है तो वाकई आप बस तोते के उड़ने का इंतज़ार करेंगे और जैसे ही तोता उड़ेगा आपके मन में भी यही सवाल आएगा कि अरे यार तोता है….वो तो उड़ेगा ही ना!
8.इस फिल्म को देखते देखते हमने ये नोटिस किया कि भंसाली की हर फिल्म में प्यार बड़ा Desperate हो जाता है. इतना कि हवस और प्यार में अंतर ही नहीं दिखता. आप देखिएगा हम दिल दे चुके सनम से लेकर देवदास, राम लीला और बाजीराव तक. यहां भी कुछ अलग नहीं हुआ है.
और भी new bollywood movies के लिए लिंक्स पर क्लिक करें
इन बालीवूड फिल्मों ने पहले दिन कमाए इतने रुपये
2017 की सबसे बड़ी फिल्में
हिट फिल्म और काम ढाबे पर
खिलाड़ियों के खिलाडी किसे ला रहे हैं.
इस तरह संजय लीला की ये फिल्म भी रानी पद्मावती से ज्यादा हवस और प्यार पर फिल्मा दिया गया.
मैं आशा करता हूँ की आपको ये ” new bollywood movies ” कहानी आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें। इस कहानी का सर्वाधिकार मेरे पास सुरक्छित है। इसे किसी भी प्रकार से कॉपी करना दंडनीय होगा।