रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की तस्वीरें-news about bollywood in hindi
हलाकि महेश भट्ट की रिश्ते की बात किसी से छिपी हुई नहीं है. फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट की जिंदगी में ना जाने कितनी लड़कियां आयी और कितने से उनके सम्बन्ध रहे यह बता पाना मुश्किल है. हाल ही में 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग अफेयर को कबूलने के बाद से भजन सम्राट अनूप जलोटा चर्चा में हैं. वे अपनी 28 साल की शिष्या और सिंगर जसलीन मथारु के साथ 3 साल से रिलेशन में हैं. दोनों के बीच उम्र का बड़ा फासला है, इस रिश्ते को ले कर अनूप जलोटा फैंस के बीच मजाक का पात्र बन गए हैं.उन्हें और जसलीन को लेकर सोशल मीडिया पर ढेरों मीम्स बने हैं. ऐसे में एक बार फिर रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की तस्वीरें चर्चा में आ गयी हैं. बता दे की वीडियो जॉकी (वीजे) से अभिनेत्री बनी रिया चक्रवर्ती इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जलेबी’ को लेकर सुर्खियों में हैं.रिया चक्रवर्ती की अपकमिंग फिल्म ‘जलेबी’ में उनके साथ टीवी कलाकार वरुण मित्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी प्यार और तकरार पर आधारित है. इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं. दिगांगना इससे पहले टीवी सीरियल ‘वीरा’ और ‘कुबूल है’ में नजर आ चुकी हैं. जलेबी 12 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन पुष्पदीप भारद्वाज ने किया है. इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर निर्माता महेश भट्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं. बीते दिनों महेश भट्ट ने अपना 70वां जन्मदिन भी बड़े धूमधाम से मनाया
और भी बॉलीवुड की मजेदार खबरें पढ़ना ना भूलें==>
जब बॉलीवुड के विलेन ने हीरो को पछाड़ा
एक और एक्टर की खूबसूरत बेटी रखने जा रही हैं बॉलीवुड में कदम
एक्ट्रेस तमन्नाह पर जूता फेंका
फिल्म पद्मावत की खामिया
जन्मदिन के खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें बधाई दी.महेश भट्ट के 70वें जन्मदिन पर रिया चक्रवर्ती ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के द्वारा उन्हें बधाई दी, लेकिन रिया का महेश भट्ट को बधाई देना भारी पड़ गया है. दरअसल रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपनी और महेश भट्ट की ऐसी तस्वीरें शेयर की जिसमें यह दोनों एक-दूसरे को गले लगाए हुए और कंधे पर सिर रखे हुए नजर आ रहे हैं.रिया चक्रवर्ती ने महेश भट्ट को जन्मदिन की बधाई देते हुए इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे बुद्धा, सर ये हम हैं आपने मुझे प्यार से संभाला, प्यार दिया और मुझे उड़ना सिखाया. आप एक ऐसे इंसान हैं जो दूसरों को रोशन करते हैं. महेश भट्ट की तस्वीर के साथ रिया का कैप्शन सोशल मीडिया यूजर्स को नागवार गुजरा और उन्होंने रिया और महेश भट्ट को जमकर ट्रोल कर दिया है.
रिया की तस्वीरों पर किसी ने महेश भट्ट को ठरकी बूढ़ा बताया तो किसी ने आरोप लगाते हुए यह तक कह दिया महेश भट्ट आपको शर्म आनी चाहिए. वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो रिया और महेश भट्ट की जोड़ी को बिग बॉस 12 के घर में मौजूद भजन गायक अनूप जलोटा और जसलीन मथारू से जोड़ दिया………
मैं आशा करता हूँ की आपको ये story आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-news about bollywood in hindi,bollywood news gossips hindi samachar,bollywood news today hindi, breaking bollywood news in hindi language, today’s bollywood news,news of bollywood, bollywood masala news in hindi today, a bollywood fresh news in hindi language, bollywood news in hindi
- Design