जब एक लड़की ने चार लड़को को मौत से बचाया.-news hindi chatpati
news hindi chatpati
हम एक से बढ़कर एक amazing जगत की खबरें प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “जब एक लड़की ने चार लड़को को मौत से बचाया”news hindi chatpati प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
जब एक लड़की ने चार लड़को को मौत से बचाया…….
यूँ तो लड़की की शक्ति और अक्ल पर हमेशा लड़के कमेंट करते हैं, लेकिन लड़कियां हमेशा साबित करती हैं की वो लड़को से किसी मामले में कम नहीं है. ऐसा ही कुछ करिश्मा कर दिखाया है एक लड़की ने जब उसने अपनी जान की परवाह किये बिना 4 लड़को की जान बचाई.बता दे की इन दिनों बारिश का मौसम है,और जिन्हे तैरना नहीं आता हो वो अभी नदी से दूर ही रहे, क्योँकि अभी आपको पता नहीं चलेगा की पानी कितना है, और पानी का फाॅर्स कितन है, मतलब आप डूब भी सकते हैं.दरसल यह घटना तेरा घाट की है जहाँ राकेश और राजू अपने मामा अमर पाल के यहाँ घूमने गए हुए थे. गंगा नदी पास होने के साथ अपने दो दोस्तों के साथ दोनों गंगा घाट घूमने चले गए. चारों दोस्तों गंगा के किनारे घूम रहे थे. इतने में राकेश का पैर फिसल गया और वो नदी में जा गिरा और उसे बचाने के चक्कर में चारों दोस्त डूबने लगे. उन लड़कों की आबाज सुनकर पास ही जानवरों के लिए चारा काट रही वेंकटेश प्रसाद की पुत्री ममता ने सुनी तो वह उस तरफ गई, जिस तरफ लडके डूब रहे थे.वह नजारा देख ममता के होश उड़ गए.तभी उसने दिमाग दौड़ाया और अपने दुपट्टे में मिट्टी बाँध कर उन लड़कों की तरफ फेंकी जिसे पकड़ कर तीन लडके निकल आयें और राजू गंगा की धार में बहने लगा, तब ममता ने नदी में छलांग लगा दी और किसी तरह अपनी जान पर खेल कर राजू को भी बाहर निकाल लाई. इतने में वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने ममता को कन्धों पर बैठा लिया. वाकई ममता ने अपनी बहादुरी और सूझ -बुझ से वो कारनामा कर दिखाया जो बड़े बड़े तैराक भी नहीं कर पाते हैं.
एक घंटे के बाद जब ममता उन लड़को को साथ लेकर आयी तो गाँव के लोगों ने ममता की बहादुरी की तारीफ़ की और माला पहना कर सम्मानित किया गया और गाँव प्रधान द्वारा ममता को उसकी बहादुरी के लिए सरकार द्वारा इनाम दिलाने की भी बात की है. ममता ने वो कर दिखाया जो एक पुरुष नहीं कर सकता था, ममता आज गाँव के लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है. अब आप ही बताइये ममता के बारे में क्या कहना चाहेंगे ,फ़िलहाल इतना तो तय है की ममता की बहादुरी पर उन्हें दिल से सलाम………
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-news hindi chatpati, amazing things, amazing a things, a thousand amazing things, an amazing things, amazing things to do, amazing things the world, the amazing things in world, the amazing things
- Design