ये कैसा प्यार है, कोलकाता के युवक की सच्ची घटना -news in hindi hindustan
news in hindi hindustan
हम एक से बढ़कर एक amazing जगत की खबरें प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “ये कैसा प्यार है, कोलकाता के युवक की सच्ची घटना”news in hindi hindustan प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
ये कैसा प्यार है, कोलकाता के युवक की सच्ची घटना …….
बता दू की यह एक सच्ची घटना है, जो आज कल वायरल हो रही है.वाकई प्यार अंधा है, अगर आपको यकीं ना हो हो तो कोलकाता के इस युवक से मिल ले. इस युवक का प्यार अँधा ही नहीं, बल्कि पागलो से भी भरा पड़ा है.वैसे इस युवक की कहानी आपको बॉलीवुड फिल्म साथिया की याद दिला जायेगी, जिसमे विवेक ओबेरॉय और रानी मुखर्जी लीड रोल में हैं. इस फिल्म में विवेक को रानी से मुंबई के लोकल ट्रैन में प्यार हो जाता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला कोलकत्ता के इस युवक के साथ जिसका नाम बिस्वजीत पोद्दार है. बिस्वजीत पोद्दार सरकारी कर्मचारी हैं, जो कोलकत्ता में काम करते हैं.जो की कोन्नगर और बलि के बिच 6 किलोमीटर का सफर लोकल ट्रैन से पूरी करते हैं .बिस्वजीत 29 साल के हैं जो की साल्ट लेक में एक सरकारी विभाग में क्लर्क हैं. वो जोका, बेहला के रहने वाले हैं. एक बार वो अपना काम खत्म करके वापस घर जा रहे थे तो कोननगर रेलवे स्टेशन पर उन्होंने एक लड़की को देखा , लड़की की बस एक झलक देखने के बाद वो लड़की से प्यार करने लगे, उन्हें वह लड़की इतनी सुन्दर लगी की वो उसे देखते ही रह गए, और उन्होंने उस लड़की को अपना दिल दे दिया, वही लड़की उनकी सपनो की लड़की थी, यह उनका मानना है.उनका कहना है की उन्होंने जो टी शर्ट पहना था लड़की ने भी वही टी शर्ट पहना था.उनका कहना है की लड़की ने उसी ट्रैन पर चढ़ा जिस ट्रैन पर वो चढ़े थे, लड़की के माता-पिता उसके साथ ही थे, और वह लड़की और उसके माता पिता उसके ऑपोसिट सीट पर बैठे हुए थे.
और भी अजब गजब खबरें पढ़ें==>
क्या दिमाग से कमजोर लोगों को ही फ़ोन की लत लगती है
पुराने समय के सजा देने के तरीको को जान कर आपकी रूह काँप जाएगी
एक ज्वालामुखी जो दुनिया में ला सकता है तबाही
सबसे ताजुब की बात यह है की उन्होंने लड़की से कोई बात नहीं की और ना ही वह लड़की का नाम जानते हैं ना ही उसका पता, सिर्फ और सिर्फ उसे दिल दे बैठे इसलिए उस लड़की की तलाश के लिए उन्होंने दोनों स्टेशन के बिच अपने पहने हुए टी शर्ट में करीब 4000 पोस्टर चिपका डाले हैं, साथ ही साथ यू टूयब पर करीब 7 मिनिट का फिल्म भी बना डाला है, जिससे वह लड़की उस तक पहुँच सके, उन्होंने पोस्टर पर अपना नंबर भी डाल रखा है
उनके माता पिता उनकी बेबकूफी बताते हैं लेकिन बिस्वजीत अपने प्यार की तलाश बताते हैं.उनकी नजर यह प्यार के लिए पागलपन है, देखना यह है की उनकी ड्रीम गर्ल मिलती है या नहीं……..
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-news in hindi hindustan, amazing things, amazing a things, a thousand amazing things, an amazing things, amazing things to do, amazing things the world, the amazing things in world, the amazing things
- Design