पूर्व जन्म में पति-पत्नी थे, या भाई-बहन-news in hindi online
news in hindi online
हम एक से बढ़कर एक Amazing news प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “पूर्व जन्म में पति-पत्नी थे, या भाई-बहन”news in hindi online प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
पूर्व जन्म में पति-पत्नी थे, या भाई-बहन…….
मामला इंदौर के तिलक नगर की है.मामला भी अजूबा है, यूँ तो पूर्वजन्म की बात किसी को याद नहीं रहती, बिरले ही हैं जिन्हे पूर्व जन्म की बात याद रहती है, लेकिन आपको बता दे की इंदौर के तिलक नगर में ऐसी घटना घटी जिसे देख कर सभी चौंक गए और इस घटना में उस समय मोड़ आया जब तिलक नगर थाने में शनिवार दोपहर एक शिक्षिका और सिपाही को हिरासत में लिया गया. वह इंजीनियरिंग छात्रा से मिलने की जिद कर रही थी. छात्रा के परिजन का आरोप है कि दोनों मिलकर उनकी बेटी का अपहरण करने आए थे. इस पर लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया.इस मामले में दोपहर करीब 12 बजे 35 वर्षीय वेरोनिका और सिपाही आनंद मुंढे को हिरासत में लिया गया है. वेरोनिका मैकेनिकल इंजीनियर दिनेश के घर में घुस गई और उनकी बेटी से मिलने की जिद करने लगी. वह इंजीनियरिंग की छात्रा है. शिक्षिका ने छात्रा के परिजन से कहा कि छात्रा और वह पूर्व जन्म में पति-पत्नी थे. उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वह उसके साथ रहना चाहती है. छात्रा घबरा गई और कमरे में छिप गई.इसके बाद वेरोनिका ने छात्रा की मां से काफी मिन्नते की. वहीं छात्रा के माता पिता उस महिला की हरकतें देखकर हैरान थे. वह जाने का नाम ही नहीं ले रही थी.
और भी अजब गजब खबरें पढ़ें==>
क्या दिमाग से कमजोर लोगों को ही फ़ोन की लत लगती है
पुराने समय के सजा देने के तरीको को जान कर आपकी रूह काँप जाएगी
एक ज्वालामुखी जो दुनिया में ला सकता है तबाही
इस पर छात्रा के परिजनों को पुलिस बुलानी पड़ गई. छात्रा के मामा ने बताया कि उसकी बहन कैंसर से पीड़ित है. चार महीने पूर्व भानजी टाटा अस्पताल (मुंबई) लेकर गई थी. परिसर में टहलते वक्त वेरोनिका से मुलाकात हुई. उसने भानजी से मोबाइल नंबर ले लिया. कुछ दिन बाद वह कॉल करने लगी. उसने कहा कि हमारा पूर्व जन्म का रिश्ता है. आस्चर्य की बात यह है की वेरोनिका ने पहले कहा कि वह भाई-बहन हैं. फिर कहा पति-पत्नी भी रहे हैं. यह बात समझ में नहीं आ रही है की पहले भाई बहन थे तो पति पत्नी कैसे बने और जब पति पत्नी थे तो भाई बहन कैसे बने.खैर, वेरोनिका ने उस लड़की को मुंबई बुलाने लगी. उसने रुपए और फ्लाइट की टिकट का लालच दिया. परिजन घबरा गए और भानजी का मोबाइल बंद करा दिया. वेरोनिका ने लड़की के पिता, भाई, मां व बहन को कॉल करना शुरू कर दिया. चार महीने में हजारों बार कॉल और मैसेज किए. नंबर ब्लॉक करने पर करीब 20 सिम बदल ली. इस पर उसने वाट्सएप पर मैसेज भेजने शुरू कर दिए. वेरोनिका ने पुलिस को बताया कि छात्रा और वह दोनों गोवा में जन्मे थे. उनकी एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. वह अपनी बहन से मिलने आई थी. उसके माता-पिता के चरण स्पर्श करना चाहती थी.
यह बात हजम नहीं होती देखना यह है की कहानी किस मोड़ पर आती है , हलाकि इतना तो तय है की वेरोनिका लड़की से झूट बोल रही है.
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-news in hindi online, amazing things, amazing a things, a thousand amazing things, an amazing things, amazing things to do, amazing things the world, the amazing things in world, the amazing things
- Design