romantic love story in hindi to read-प्यार में सब कुछ जायज है.
देसिकहानियाँ में हम एक से बढ़कर एक प्रेम कहानियां प्रकाशित करते हैं।पेश है इसी कड़ी में “प्यार में सब कुछ जायज है” romantic love story in hindi to read। आशा है,ये आपको पसंद आएगी।
वर्मा जी का एक ही बेटा था,जिसका नाम मनु था. मनु जिस स्कूल में पढता था, उसी में शर्मा जी की बेटी तनु भी पढ़ती थी. दोनों बचपन से एक साथ पढ़ने की वजह से अच्छी दोस्ती थी, धीरे-धीरे क्लास बढ़ता गया और उन दोनों की दोस्ती भी बढ़ती गयी, अजीब सा रिश्ता था दोनों का, वो दोनों एक दूसरे से तू-तू मैं-मैं किया करते रहते थे, वक्त के साथ साथ दोनों स्कूल से कॉलेज में पहुंच गए, जहाँ दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी है. कॉलेज से निकलते ही मनु को अच्छी जॉब मिल गयी और वो अपने पापा से शादी की बात की वो भी तनु से ही शादी करनी है,ऐसा उसने बताया.लेकिन वर्मा जी को तनु का मनु से बात करने तरीका पसंद नहीं था, तनु तुम-ताम से बात करती थी,इसलिए मनु के पिता-माता तनु को पसंद नहीं करते थे,उनको लगता था की तनु कभी मनु की इज्जत नहीं करेगी,इसलिए वो तनु से अपने बेटे की शादी नहीं करना चाहते थे. लेकिन मनु था की वो तनु से ही शादी करना चाहता था, इसलिए मनु के माता-पिता ने तनु से बात की उसे मनाया की वो मनु से दूर हो जाये,तनु मान गयी. वो मनु से दूर हो गयी, और मनु के माता-पिता ने उसकी शादी अपनी पसंद की लड़की से कर दी. कुछ दिन तक तो सब कुछ सही चलता रहा,फिर मनु की पत्नी ने मनु को परेशान करना शुरू कर दिया, उसने मनु को अपने माता-पिता से दूर करने को कहा,लेकिन मनु ने कहा , मैं अपने माता-पिता का एकलौता बेटा हूँ, इसलिए अपने माता-पिता को नहीं छोड़ सकता हूँ.
और भी रोमांटिक प्रेम कहानियां पढ़ना ना भूलें==>
ये अजीब रिश्ते
एक हसीन मुलाकात
अनचाहा प्यार
कह दो की प्यार है
एक सच्चे प्यार की दास्तान

ये बात उसने अपनी पत्नी को समझाया. लेकिन उसकी पत्नी कहाँ मानने वाली थी अब तो वो और परेशान करने लगी, इस परेशानी में आ कर मनु वापस तनु के करीब जाने लगा. ये बात मनु की पत्नी को पता चला तो वो और गुस्सा हो गयी,उसने धमकी दी की अगर वो उसे छोड़ेगा तो वो उसे कोर्ट ले जाएगी,जहाँ वो उसकी इज्जत बर्बाद कर देगी. इसलिए मनु हमेशा अपसेट और परेशान रहने लगा. अब तो उसे तनु की बहुत याद आने लगी,वो तनु के बिना नहीं रह पा रहा था, वो अब तनु के बिना नहीं रह पा रहा था,उसने तनु और अपने प्यार को पाने के लिए क्या कुछ नहीं किया,लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़ नहीं रही थी, इसलिए ना चाहते हुए भी उसने अपनी पत्नी को जान से मार दिया, लेकिन आखिर जुर्म कब तक चुप कर रह सकता था, आखिर कार मनु को पुलिस ने पकड़ ही लिया. अब इस तरह से मनु की जिंदगी बर्बाद हो गयी और मनु के माता-पिता को अफ़सोस होने लगा,अगर उन्होंने मनु की शादी तनु से की होती तो आज उसका बेटा बहुत खुश होता.
मैं आशा करता हूँ की आपको ये “romantic love story in hindi to read” प्रेरक कहानी आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
इस कहानी का सर्वाधिकार मेरे पास सुरक्छित है। इसे किसी भी प्रकार से कॉपी करना दंडनीय होगा।
romantic love story in hindi to read
- Design