कॉलेज टीचर की बेवफाई, सिखाया सबक – romantic story in hindi
romantic story in hindi
हम एक से बढ़कर एक प्रेम कहानियां प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “कॉलेज टीचर की बेवफाई, सिखाया सबक” romantic story in hindi प्रकाशित कर रहे हैं .आशा है आपको ये कहानी पसंद आएगी.
देखते ही देखते चार साल बीत चुके थे, लेकिन अभी तक उसका कोई जावाब नहीं आया था. अब तो मुझे अपने प्यार पर ही शक होने लगा था, मुझे ये समझ में नहीं आ रहा था कि मैंने कैसे उसके साथ इतने साल बिता दिया. फिर एक दिन मुझे उसकी शादी की खबर सुनाई दीं. उसके बाद से मुझे पता चल गया कि वो बेवफा निकली. दरअसल, मैं जब कॉलेज में पढता था, वो मुझे पढ़ाया करती थी. वो मेरी टीचर थी, लेकिन स्कूल में हम साथ में पढ़ते थे, घर में पैसों की कमी के कारण मैं आंगे की पढाई न कर सका, जब मेरे पास पैसे आये तो मैंने पढाई की. और वो मेरी टीचर बन चुकी थी.
स्कूल में हम अच्छे दोस्त थे, और कॉलेज में हमें एक दुसरे से प्यार हो गया. साथ में बैठना, कॉफ़ी पीना, घूमना ये सब होता था. वो मुझसे बहुत प्यार करती थी और मैं भी उससे प्यार करता था. कॉलेज टीचर के साथ प्यार करना आसान काम नहीं है, इसके लिए कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जो मैंने देखीं हैं. किसी को शक भी न हो और काम होता रहे, अगर हमारे रिश्ते के बारे में कॉलेज प्रशासन को पता चल जाता तो दोनों को बहार का रास्ता दिखा दिया जाता, जो मैं नहीं चाहता था.
मैं पैसों से गरीब था, लेकिन दिल से अमीर था. पैसों की कमी के कारण मैं उसे ज्यादा अच्छी जगह घुमा नहीं पाता था और न ही अच्छे होटल में खाना खिला पाता था. उसे तो मैं मंहगे- मंहगे गिफ्ट भी नहीं दे सकता था. इस बात का मुझे अफ़सोस तो था, लेकिन मैं क्या करता. कभी-कभी इन बातों को लेकर हमारे बीच झगड़ा भी हो जाता. तीन साल के बाद मेरी पढाई पूरी हो चुकी थी. अब पैसे कमाने की बारी आई. तो उसे इन्तेजार करने के लिए बोला और दुसरे शहर चला गया, एक साल में मैंने अच्छा पैसा कमाने लगा था, मेरी महीने की तनख्वाह करीब 30 हजार थी, जब मैं वापस आया तो उसका कोई पता नहीं था, जाँच पड़ताल के बाद पता चला की उसकी किसी लड़के के साथ शादी हो चुकी है. उसके पास बहुत सारे पैसे हैं. ये सब सुनकर मैं टूट चूका था, फिर मैंने सोंचा की उससेज्यादा पैसे कमा कर रहूँगा,
इसके बाद मैंने दिन रात एक कर के मेहनत की और बहुत जल्द ही मेरा बहुत बड़ा बिज़नस खड़ा हो गया, जिसका टर्नओवर कड़ोरों का था. एक दिन मैंने इतना ज्यादा पैसा कम लिए कि उसका सारा का सारा बिज़नस मैंने खरीद लिया और मैं बहुत अमीर हो गया और वो गरीब. अब दोनों मेरी कम्पनी में काम करते हैं. उस बेवाफा टीचर से अब मैं उतनी ही नफरत करता हूँ, जितना उससे प्यार किया करता था. उसे अपने सामने रख कर उससे अपने पैसे दिखाता हूँ और उसे उसकी गलती का एह्साह कराता रहता हूँ.
मैं आशा करता हूँ की आपको ये “romantic story in hindi” अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
और भी रोमांटिक प्रेम कहानियां “the love story in hindi” पढ़ना ना भूलें=>
पहली नजर में हुआ एक खुबसुरत आंटी से प्यार
टियुशन टीचर की बहन की लड़की से हुआ जबरदस्त प्यार
कॉलेज के प्यार ने बर्बाद कर दी मेरी जिन्दगी
romantic story in hindi
Tags-romantic story in hindi, i too had a love story in hindi,one sided love story in hindi, a love story in hindi, love story in hindi sad, love story in hindi heart touching, love story in hindi real, true love story in hindi sad love story in hindi romantic, novel of love story in hindi
- Design