डरावनी गुड़िया-scary doll a new intresting horror story in hindi language
डरावनी गुड़िया
बात सन १९७० की है। जब एक माँ एक स्टोर से एंटीक सी दिखनेवाली गुड़िया लेकर घर आती है। वह यह गुड़िया अपनी बेटी डोना। डोना उस गुड़िया को उसके जन्म दिन पर भेंट करती है। डोना अपने फ्रेंड अनंगी के साथक अपार्टमेंट में रहकर नर्सिंग की पढाई कर रही है वह उस गुड़िया को अपने बीएड के सामने एक कोने में सजा देती है। कुछ ही दिनों में डोना और उसके फ्रेंड को गुड़िया को लेकर कुछ अजीब सा और डरावना अनुभव होने लगता है। डॉल का एक ही जगह घूम जाना कभी उसका कुर्सी ,कभी सोफे पर पाया जाना उन्हें हैरत में डालता है। उन्हें कमरे में कागज़ पर लिखे सन्देश मिलने लगते है। कागज़ पर ‘हेल्प मी जैसे सन्देश मिलने लगते हैं। सन्देश कभी चमड़े के कागज़ पर लिखे मिलते हैं नज़र आते है खून के धब्बे। एक रात जब वो घर लौटते है डॉल के पीठ और सीने पर खून की बूंदे नज़र आते है। अब उनका धैर्य जवाब दे देता है। उन्हें एहसास होता है कि जरूर इस डॉल में किसी की आत्मा है वे इस आत्मा से बात करने के लिए एक जानकार को बुलाते हैं। वह व्यक्ति उस आत्मा से बाते करता है और बताता है कि उस डॉल में एक बच्ची एनाबेल की आत्मा है जो बचपन में वही खेला करती थी और महज सात साल की उम्र में वही उसकी लाश मिलती है जहां अब अपार्टमेंट बना है। वह अब डोना के साथ ही रहना चाहती है। वह इसकी इज़ाज़त दे देती है पर शीघ्र ही उसे एहसास होता है कि उस आदमी पर विश्वास कर उसने बड़ी गलती कर दी है क्योंकि उस डॉल में कोई शैतान आत्मा का निवास है। उनलोगों के साथ रहनेवाले लू को एक रात डॉल ने गला दबाकर मारने की कोशिश की एक दोपहर को लू और अनंगी बैठकर बातें कर रहे थे तभी डोना के कमरे से भयंकर चीखें सुनाई देती है। और जब वे डरते -डरते उस कमरे में पहुंचते है तब उन्हें डॉल के अलावे कोई नज़र नहीं आता। डॉल लू को देखते ही उस पर हमला कर देती है और उसके शरीर पर जगह -जगह घाव कर देती है। लू इस हमले से घबराकर सदमे में चला जाता है।
और भी डरावनी कहानियां पढ़ना ना भूलें=>
नीली औरत की आत्मा-Soul of a blue lady an unique horror story in hindi language
रात को जगाने वाली आतमा-a new soulful Horror story in hindi language
चुड़ैल दुल्हन-A new horror story in hindi language of a scary bridal
अब डोना को विश्वास हो गया कि यह एक शैतानी आत्मा है। जो डोना के शरीर पर कब्ज़ा ज़माना चाहती है। उस घर को शापित आत्मा से मुक्त करने के लिए वारेन ,फादर कूक को बुलाया जाता है। जो उस शापित गुड़िया को अपने साथ ले जाते है। जब वह इस डॉल को अपनी गाडी में रखकर रवाना होना चाहते है तभी उस गाडी का पावर ,ब्रेक स्टेरिंग मोड पर काम करना बंद कर देते है। गाडी इधर -उधर टकराती है। वे गाडी रोककर अभिमंत्रित जल उस डॉल पर छिड़कते है। तब डॉल शांत होती है। कुछ ही दिनों में डॉल की हरकतें फिर से शुरू हो जाती है। इसके बाद बारें एक अभिमंत्रित बॉक्स में डॉल को रखकर अपने म्यूजियम में रख देते है। एक बार जब एक जोड़ा उस डॉल को देखने के बाद उसका मज़ाक बनाने लगे तब अचानक एक ने अपना बाइक पर कंट्रोल खो दिया और उनका बाइक पेड़ से टकरा गया। बारेन का कहना था कि शैतान को कभी चैलेंज नहीं करना चाहिए क्योंकि वह आपसे बहुत अधिक शक्तिशाली होता है।
मैं आशा करता हूँ की आपको ये story आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-scary doll a new intresting horror story in hindi language,ghost story in hindi language,ghost story in hindi pdf,ghost story in hindi with moral,ghost story in hindi online,ghost story novel in hindi,true love ghost story in hindi,ghost story in hindi new
- Design