खौफनाक होटल की डरावनी रात-story of horror story in hindi
story of horror story in hindi
पढाई ख़तम करने के बाद मेरी नौकरी एक नए शहर में लग गयी। मैंने ट्रेन पकड़ी और नए वाले शहर पहुंच गया। ये एक छोटा सा शहर था जहाँ लोगों की चहल पहल कम ही रहती थी। बहुत खोजने के बाद मुझे एक पुराने से होटल में चौदहवी मंजिल पर एक कमरा मिला। मैंने ऑटो से अपना सामान निकला और लिफ्ट के पास गया पर लिफ्ट की हालत देखने के बाद मुझे उसपर चढ़ने का मन नहीं हुआ। लिफ्ट बहुत ही जर्जर हालत में था और कभी भी गिर सकता था इसीलिए मैंने सीढ़ियों से ही अपने कमरे तक जाने का फैसला किया। मैं पहली मंजिल पर चढ़ा और मेरी साँस फूलने लगी। थोड़ी देर सुस्ता कर मैं फिर से शुरू हो गया। फिर मैं दुसरे-तीसरे और इसी तरह तेरहवी मंजिल तक चढ़ता चला गया। हर मंजिल चढ़ने के बाद मुझे मार्गनिर्देशक पट्टियों पर मंजिल की संख्या देख ख़ुशी मिलती। तेरहवी मंजिल के बाद मैंने एक और मंजिल चढ़ ली पर जब मैंने मार्गनिर्देशक पट्टी पर मंजिल की संख्या देखि तो हैरान रह गया क्यूंकि वो अभी भी तेरहवी ही दिखा रहा था। मुझे लगा की शायद मुझे थकान की वजह से मतिभ्र्रम हो रहा है और मैंने एक और बार कोशिश करि और अगली मंजिल पर पहुंच गया। पर फिर भी मंजिल की संख्या तेरहवी ही दिखा रही थी। पहली बार मुझे डर लगने लगा क्यूंकि मैं कितनी भी कोशिश कर अपनी मंजिल पर नहीं पहुंच पा रहा था। हैरान परेशान मैं नीचे जाने की सोच सीढ़ियां उतरने लगा पर ये क्या, मैं फिर से तेरहवी मंजिल पर पहुंच गया। मुझे लगा की जैसे मैं काल चक्र में फँस गया हूँ तभी मुझे सिसकियों की आवाज सुनाई दी जो धीरे धीरे अट्टहास में बदल गयी और उसी के साथ मैं अपना होश खोने लगा। जब मैं होश में आये तो मैंने अपने आप को होटल के रिसेप्शन एरिया में पाया जहाँ होटल के स्टाफ मुझे घेर कर खड़े थे और मुझे आश्चर्य से देख रहे थे। मैंने बिना समय गवाए अपना सामान लिया और तुरंत उस होटल के बाहर आ गया। आज उस घटना को दो साल बीत गए और मैंने फिर से उस इलाके में गया ही नहीं जहाँ पर वह रहस्मय होटल था।
story of horror story in hindi
और भी डरावनी कहानियां पढ़ना ना भूलें=>
चुड़ैल लड़की ने इंसानों को बनाया शिकार
डरावनी कुर्सी का रहस्य
उस भयानक रात का डरावना रहस्य
Tags-story of horror story in hindi,horror stories in hindi,real horror story in hindi,horror story in hindi app,horror story in hindi read,horror story hindi mein,horror story hindi mein,horror story in hindi pdf download
- Design