क्या सच में अपने स्मार्टफोन को आसमान की तरफ ऊपर करने से सिग्नल आ सकता है-technology news hindi me
technology news hindi me
हम एक से बढ़कर एक टेक जगत की खबरें प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज “क्या सच में अपने स्मार्टफोन को आसमान की तरफ ऊपर करने से सिग्नल आ सकता है?” latest tech news in hindi. आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
आज कल के डिजिटल जमाने में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके पास स्मार्टफोन या मोबाइल न हो | आजकल मोबाइल ने मनुष्य के जीवन में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है लेकिन कभी कभी इसके कुछ फीचर्स या नेटवर्क में कमियाँ भी आ जाती हैं |
कई बार अक्सर ऐसा होता है कि जब हम किसी पार्टी, फंक्शन, जंगल या किसी बंद कमरे में होते हैं तो फ़ोन का कन्नेक्टशन खो जाता है | कभी कभी हमारे फ़ोन में बात करते करते वॉइस चली जाती है या कभी-कभी सिग्नल ही चला जाता है तो ऐसे में अधिकतर लोग अपनी जगह पर इधर से उधर चलते है या फ़ोन को आसमान की तरफ कर के सिग्नल आने का वेट करते हैं, आपने भी शायद ऐसा किया होगा | तो आज हम आपको बताएँगे कि क्या ऐसा करने से सिग्नल आ जाते हैं?
राइस विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग के प्रोफेसर लिन झोंग ने इस विषय पर अपना तर्क दिए और कहा “यह हमारा आम व्यवहार है और हमें ऐसा लगता है कि यह काम करेगा लेकिन मोबाइल रिसेप्शन हमारे आसपास होते हुए ज्यादातर समरूप ही होते है और आसमान कि तरफ हाथ उठाकर या इधर उधर स्थान बदल कर आपकी सेवायें बदल नहीं जाएँगी | कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल रिसेप्शन की सुविधा कई स्थानों में काम नहीं करती हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आसमान की तरफ मोबाइल करने से सेवायें बदल जाएँगी |
और भी टेक न्यूज़ technology news hindi me के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें==>
अब इंटनेट पर घर बैठे फिल्मे देखिये,वो भी मुफ्त
बिस्की-एक मोटरसाइकिल जिसे आप जमीन और पानी दोनों पर चला सकते हैं
क्या हम वास्तव में कार खरीदना बंद कर देंगे?
लेकिन कभी कभी इधर उधर चलकर स्थान बदल देने से नेटवर्क की समस्या सुलझ जाती है और हमारा फ़ोन कनेक्शन पकड़ने में सक्षम हो जाता है, लेकिन जैसा कि आपने ऊपर प्रोफेसर लिन झोंग ने बताया कि आसमान कि तरफ फ़ोन करने से सुविधाएं नहीं बदल सकती |
जैसा कि अब आप समझ गए होंगे कि आसमान कि तरफ फ़ोन करने से कोई फायदा नहीं है क्युकी ऐसा करना आपकी सेवाओं को बदल नहीं सकती है | इसलिए आसमान कि तरफ यह हरकते करना बंद करे क्युकी इससे कोई लाभ नहीं |
हम आशा करते हैं की आपको ये “latest tech news in hindi” पसंद आयी। अगर ऐसा है तो कृपया इस खबर को फेसबुक और व्हाट्स एप्प पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें। आप अपना कमेंट इस लेख के नीचे लिख सकते हैं। धन्यवाद्।
technology news hindi me
- Design