भूतों का गाँव-three very tiny short horror stories in hindi language
ब्रिटैन में एक छोटा सा गाँव है जहां कोई भी इंसान नहीं रहता। बस भूत -प्रेत की आत्माएं ही वहाँ वास करती हैं। यहां अलग -अलग प्रकार के भूत रहते हैं। एक औरत का भूत हमेशा अपने खोये बच्चे को ढूंढती रहती है तो एक भूतनी अपना बाल खोले हमेशा नाचती रहती है। यहां हमेशा एक आदमी की चीखें सुनाई देती है। कहते हैं की इस चीखनेवाला आदमी की मौत ट्रैन के नीचे आने की वजह से हो गया था। एक आदमी फांसी का फंदा लगाए घूमता दिखाई देता है वहीँ एक ऐसा आदमी घूमता दिखाई देता है जिसका सर और एक पैर ही गायब है। यहां के कोर्ट में जज और मुजरिम तो दिखाई देते है पर थोडी देर बाद गायब भी हो जाते हैं। यहां एक चोर की लाश आज भी पेड़ से लटका मिलता है यहां एक व्यक्ति हमेशा पढ़ते हुए मिलता है जिसकी मौत ५० साल पहले हो चुकी है। इस गाँव में किसी इंसान का आना मना है।
[२] कंकालों वाली खोपड़ी -किवंदिति है कि किसी समय एक लड़की ने धन के लालच में अपनी आत्मा एक शैतान के हाथों बेच दी। ताकि वह तंत्र साधना उस पर कर सके। शैतान उस लड़की को एक बग्घी में बिठाकर एक गहरी खाई के ऊपर बने पुल से श्मशान की तरफ ले जा रहा था। अचानक बग्घी का संतुलन बिगड़ गया और सभी खाई में गिरकर काल -कवलित हो गए। पर आज भी आधी रात को अक्सर एक बग्घी उस पुलिया के ऊपर से गुजरती है। हैरत की बात है की घोड़ा भी कंकाल है ,सवार और सवारी भी कंकाल है।
और भी डरावनी कहानियां पढ़ना ना भूलें=>
एक खौफनाक आकृति का डरावना रहस्य
लड़की की लाश का भयानक कहर
पुराने हवेली के भूत का आतंक
[३] बदला -बात दूसरे विश्व -युद्ध के समय की है। इटली के एक होटल में काफी तादात में सैनिक ठहरे हुए थे। एक रात नशे की हालत में कुछ सैनिकों ने एक महिला होटल कर्मचारी का खून कर दिया तब से आज तक उस लड़की का रूह होटल में आनेवाले ग्राहकों को परेशान करता है। लगता है कि मानो वह होटल खाली कराना चाहती हो। विवश होकर होटल प्रभंधक ने लड़की के रूह को आने से रोकने के लिए उस कमरे को ही हमेशा के लिए बंद कर दिया। और चलते चलते-क्या भूत भी अकल्मन्द होते हैं ?कहा जाता है कि इंग्लैंड के राजा किंग जॉर्ज के महल में एक पुजारिन का भूत भटकता है। वह महल के बैडरूम के दरवाज़े पर दस्तक देता है। दरवाज़ा ना खुले तो बगैर इंतज़ार के दूसरे दरवाज़े पर दस्तक देता है। बिना इज़ाज़त के वह कभी बेड रूम में नहीं जाता। इतना आज्ञाकारी रूह के बारे में आपने कभी सुना क्या ?
मैं आशा करता हूँ की आपको ये story आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-three very tiny short horror stories in hindi language,ghost story in hindi language,ghost story in hindi pdf,ghost story in hindi with moral,ghost story in hindi online,ghost story novel in hindi,true love ghost story in hindi,ghost story in hindi new
- Design