रिलायंस देगा 80 हजार युवाओं को नौकरियां- tips for interview
tips for interview
रिलायंस देगा 80 हजार युवाओं को नौकरियां……
आज भारत में किसी चीज की सबसे कमी है तो वो पानी नहीं, जॉब है. आज विश्व में सबसे ज्यादा शिक्षा पर जोर भारत में दिया जाता है, लेकिन जॉब की बात की जाए तो भारत सरकार, युवाओं को नौकरियां देने में नाकामयाब रही है. शायद इसलिए भारत देश में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है.ऐसे में भले सरकार जॉब ना दे पाए, लेकिन प्राइवेट कम्पनिया बहुत हद तक जॉब की किल्लत को कम करने में लगी हुई है.इसी बीच रिलायंस ने प्रतिभावान युवाओ को जॉब देने की बात कही है. आपको बता दे की टेलिकॉम मार्केट में हाहाकार मचाने वाली जियो कंपनी ने लोगों को टेलिकॉम सुविधाओं में जो राहत दी है उसकी बदौलत आज छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा पा रहा है. आज देश में मुकेश अंबानी द्वारा चलाई जा रही कंपनियों की बदौलत आज सैंकड़ो लोगों को रोजगार मिल गया है. ऐसे में अब एक बार फिर से देश के युवाओं के लिए रिलायंस एक बड़ा मौका लेकर आया है. मुकेश अंबानी ने अपनी एक कोन्फ्रैंस के दौरान बताया कि साल 2019 में वह युवाओं के लिए 80 हजार नौकरियां निकालेंगे. यह नौकरियां अलग अलग क्षेत्रो में होगी. जैसे कि सेल्स, कॉरपोरेट, कस्टमर सर्विस, मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी और आईटी इत्यादि..
और भी टिप्स से जुड़े लेख पढ़ना ना भूलें==>
कुछ महत्वपूर्ण जीवन कौशल जो पुरुषों को मास्टर बना सकता है
शादी करने से पहले खुद से पूछें ये सवाल
बदलता मौसम और बिमारियों से ऐसे बचे
कुछ सरल तरीके जिससे आप पता लगा सकते हैं कि व्यक्ति आपसे झूठ तो नहीं बोल रहा
अगर आप भी इसके लिए इच्छुक है, तो आप आसानी से अपने कार्यक्षेत्र की नौकरी के लिए आवेदर कर सकते है. इसके लिए आपको जियो की वेबसाइट पर जाकर उनके करियर पेज को खोलना होगा. पेज ओपन होने के बाद आपको अलग अलग नौकरियों का पूरा ब्यौरा दिया जाएगा. यहां आपको यह भी बताया जाएगा कि किस पद के लिए कितनी योग्यता की आवश्यकता है. आप अपनी योग्यता के मुताबिक अपना आवेदन पत्र भर सकते है.
आपको बता दे की इसके लिए आपको सबसे पहले गुगल पर careers.jio.com लिख कर सर्च करें और इनकी वेबसाइट को ओपन करना होगा, फिर आवेदन के लिए न्यू यूजर की ओप्शन को क्लिक करें.वहां पुछी गई डिटेल दर्ज कर खुद को साइट पर रजिस्टर कर लें.रजिस्ट्रेशन पूरी करने के लिए आपके द्वारा डाले गए नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा.अब फिर से careers.jio.com पर जाए और अपनी नई आइडी से लॉग इन करें.इसके सर्च बॉक्स में आप अपनी क्वालिफिकेशन और योग्यता के मुताबिक अपनी मनचाही जॉब सर्च कर सकते है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो द्वारा निकाली जाने वाली नौकरियों में से मार्केटिंग, कस्टमर सर्विस, आईटी, कॉरपोरेट और सेल्स की जॉब के लिए अलग अलग योग्यता है. यह योग्यता 12वीं, ग्रेजुएशन से लेकर एमबीए और इंजीनियरिंग तक की है. इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको रिलायंस की वेबसाइट पर मिल जाएगी.किस पोस्ट के लिए कितनी सैलरी मिलेगी,यह वेबसाइट पर नहीं बताया जाएगा, लेकिन उम्मीद की जा रही है की रिलायंस के द्वारा सैलेरी भी अच्छी दी जायेगी.
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
tips for interview
Tags-tips for interview,business success tips in hindi pdf, business success tips in hindi, 10 success tips in hindi (motivational), student success tips in hindi, exam success tips in hindi, study success tips in hindi, success tips in hindi.com
- Design