today news in hindi-रेड लाइट एरिया जाना पड़ा महंगा
today news in hindi
पड़ोस में रहने वाले बिट्टू भैया थोड़े से अपसेट लग रहे थे। मैंने पूछा क्या बात है,बिट्टू भैया क्या बात है,बहुत उदास लग रहे हैं,बिट्टू भैया बोले ऐसी कोई बात नहीं है।मैंने कहा कोई तो बात है,आपके चेहरे से पता चल रहा है। बिट्टू भैया बोले बात तो है लेकिन बता नहीं सकता,मैंने कहा आप बताओ मैं किसी को नहीं बताऊंगा,बिट्टू भैया बोले क्या बताऊ? कल मेरे दोस्त ने मुझे वहां ले गया था,मैंने पूछा कहा? उन्होंने बोला वहीँ जहाँ लडकिया पैसा देने के बाद आपके साथ सोती हैं । मैंने कहा अच्छा तो कल आप रेड लाइट एरिया गए थे।लगता है काफी थक गए हैं इसलिए उदास हैं। बिट्टू भैया बोले गया था जरूर लेकिन कुछ किया नहीं। मैंने कहा बिट्टू भैया वही बात हो गयी आप बार गए थे और बार में दूध पी कर चले आये। बिट्टू भैया बोले तुम जो समझो लेकिन मैंने कुछ नहीं किया? मैंने कहा जब गए तो कर लेते,पैसे नहीं थे क्या? बिट्टू भैया बोले थे भी और मैंने दिया भी,बहुत सस्ता लगा मात्र 200 रूपये लिए,मैं दे कर आ गया। करने कि हिम्मत ही नही हुई। मैंने पूछा बात क्या हुई खुल कर बताइयेगा। बिट्टू भैया बोले,मैं और मेरा दोस्त पहले रिक्शा लिया और रिक्शा वाले को बोला सबसे अच्छी जगह ले जाने को पैसे का टेंशन ना लेने को। उसने एक घर सामने रोक दिया बोला ऊपर चले जाइये। हम दोनों ऊपर चले गए,करीब 10 -12 लडकिया बैठी हुई थी,एक मोटी सी औरत बोली कोई भी पसन्द कर लो 200 रूपये लगेंगे। मेरे दोस्त ने जिसे पसन्द किया,मैंने भी उसी को पसन्द किया,फिर 400 रूपये मोटी औरत को दे दिए। पहले मेरा दोस्त उस लड़की को ले कर अंदर गया,मैं भी पीछे-पीछे चला गया। एक हॉल नुमा जगह को प्लाय से घेरा हुआ था और प्लाय से ही छोटा-छोटा कमरा बनाया हुआ था,हर एक कमरा में छोटा सा बेंच टाइप चौकी लगा हुआ था,जिस पर गन्दी सी दरी बिछी हुई थी,बहुत ही गन्दी दरी थी,जिससे बदबू आ रही थी। तभी बगल वाले कमरे से गाने कि आवाज आने लगी कोई और भी किसी दूसरी के साथ लगा हुआ था,जिस लड़की को हमने चुना था,उस लड़की ने हल्ला करके बोला गाना बंद कर,मेरा कस्टमर आया है,ये सुन कर मैं तो कस्ट से मर गया। और रूम की हालत देख कर मेरा मन ही नहीं किया कुछ करने का,मैं वापस सड़क पर आ गया,जहाँ मैंने लंबी-लंबी सांस ली,और अपने आप को बहुत रिलीफ महसूस किया। कैसे वो लडकिया उस गंदे माहौल में रहती है,जहाँ कुछ पल में मेरा दम घुट गया था।
खैर जो भी हो मुझे उनका जीवन नरक से भी बदतर लगा।
today news in hindi
- Design