जब एटीएम से निकलने लगा रुपयों का ढेर.-unbelievable true stories in hindi
unbelievable true stories in hindi
हम एक से बढ़कर एक amazing जगत की खबरें प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “जब एटीएम से निकलने लगा रुपयों का ढेर”unbelievable true stories in hindi प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
जब एटीएम से निकलने लगा रुपयों का ढेर…
सभी चाहत होती है कि वो दुनिया का सबसे अमीर इंसान बन जाए. उसके लिए वह प्रयास भी करता रहता है. लेकिन कभी आपने ये सोचा है कि बिना मेहनत के आप सबसे अमीर बन जाए. खैर इसके लिए या तो आपकी लॉटरी लग जाए, या आपके घर में पैसो का पेड़ लग जाए. लेकिन लॉटरी लगना भी भाग्य का खेल है,और घर में पेड़ लगना तो सम्भव नहीं है. लेकिन एक युवक के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो ख़ुशी से पागल हो गया.आपको बता दे कि देश में नोटबंदी के 18 महीनों के बीत जानने के बावजूद भी लोग कैश की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं. अधिकांश शहरों में एटीएम व्यवस्थाएं खस्ता हैं कहीं टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते लोग कैश विथड्रॉ नहीं कर पा रहे हैं तो कहीं बैंक लापरवाही के चलते एटीएम बिना कैश के पड़े हुए हैं. इन वजह से नागरिकों को कैश के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं. हाल ही में एक मजेदार वाकिया सामने आया है.
जब एक शख्स ने एटीएम से 1000 रूपये निकले तो वह तो एटीएम ने इतने पैसे उसके सामने निकल दिए कि शख्स हैरान रह गया.आपको जान आस्चर्य होगा कि एक कार्डधारक ने एटीएम से 1000 रुपए निकालने चाहे पर उसे पांच हजार रुपए मिले. वहीं एक अन्य चार कार्डधारक को 5 हजार की जगह 20,000 रुपए मिले. जिसके बाद युवक ने इसकी सूचना बैंक को दी. बैंक कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर एटीएम को बंद कर दिया. यह पहला मामला नहीं इस तरह के के मामले सामने आ चुके हैं.दरअसल यह मामला नासिक का है जहां पर एक्सिस बैंक के एटीएम में तकनीकी खराबी के चलते लोगों को अपनी राशि का पांच गुना कैश मिल गया. मौका देखकर कई लोगों ने भी इसका फायदा उठा लिया. यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस मामले पर बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम दो लोगों ने इस तरह से पैसा निकला है. अधिकारी के मुताबिक दो यूजर ने एटीएम के इंटरफेस पर जो राशि इंटर की उसका उन्हें पांच गुना कैश मिला.अब तो आप भी सोच रहे होंगे कि काश आपके साथ भी ऐसा होता, तो कितना अच्छा होता. जब आपको पांच गुना रकम मिलता….
और भी अजब गजब खबरें पढ़ें==>
क्या दिमाग से कमजोर लोगों को ही फ़ोन की लत लगती है
पुराने समय के सजा देने के तरीको को जान कर आपकी रूह काँप जाएगी
एक ज्वालामुखी जो दुनिया में ला सकता है तबाही
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-unbelievable true stories in hindi, amazing things, amazing a things, a thousand amazing things, an amazing things, amazing things to do, amazing things the world, the amazing things in world, the amazing things
unbelievable true stories in hindi
- Design