अमेज़न को इस लड़की ने जो लिखा वो आपको हैरान कर देगा-unsual news in hindi
unsual news in hindi
हम एक से बढ़कर एक amazing जगत की खबरें प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “अमेज़न को इस लड़की ने जो लिखा वो आपको हैरान कर देगा”the most amazing news sites प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
ये क्या लिखा अमेज़न को लड़की ने……
आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है. आपको घर बैठे सारे सामान मिल जाएंगे, सिर्फ इसके लिए आपको ऑनलाइन साइट्स पर जा कर शॉपिंग करनी होगी, कंपनी आपके घर तक सामान पहुंचा जायेगी. मतलब ना बाजार जाना है,और ना ही वहां जा कर अपना समय बर्बाद करना है. सब कुछ ऑनलाइन मिल जाता है. इसके लिए बहुत सारी साइट्स मौजूद हैं. जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, मिंत्रा, शॉप 18 और बहुत सारे ऐसे साइट्स हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग देते हैं. आप इस तरह से इंटरनेट के जरिये सामान खरीद सकते हैं. अगर आप कोई सामान खरीदते हैं और अच्छा आता है तो भी उसे इंटरनेट या सोसल साइट्स पर डाल देते हैं और अगर खराब आता है तो भी उसे डाल देते हैं. मतलब अब इंटरनेट के माध्यम से सामान खरीदने पर लोग ज्यादा जोर देने लगे हैं.ऐसे में अगर हमे कोई सामन खरीदने होता है तो कभी कभी हम इंटरनेट के माध्यम से उसे ट्वीट कर देते है या फिर उसके इनबॉक्स में जाकर उसकी प्राइज पूछ लेते है लेकिन इस लड़की ने तो हद ही कर दी.जी हाँ, दरअसल में हम जिस लड़की की बात कर रहे उसने कुछ ऐसा मंगवा लिया कि उसकी पोपट हो गई.
जी हाँ, दरअसल में एक लड़की ने ट्वीटर पर Amazonhelp से मदद मांगी ट्वीटर पर उसे टैग करते हुए लिखा ‘बस एक सनम चाहिए, आशिकी के लिए’. जिस लड़की ने ये ट्वीट किया उसका नाम अदिति था उसकी मदद करते हुए अमेज़न ने लिखा ‘ये अक्खा इंडिया जानता है, हम तुम पे मरता है’ बस इसके बाद क्या होना था लोग शुरू हो गए. एक के बाद एक ट्वीट आने लगे देखते ही देखते ट्वीट वायरल हो गई.सभी लोग अब इस मजेदार ट्वीट को जमकर वायरल कर रहे हैं लड़की का ट्वीटर अकाउंट सर्च कर उसे फॉलो करने में लगे हैं. वाकई में आजकल युथ बहुत ही मजेदार ट्वीट करने में लगा हुआ है लगातार मस्ती के मूड में आता जा रहा है तभी ट्वीटर पर आजकल युथ सबसे ज्यादा ऑनलाइन मिलता है.वाकई सिर्फ एक मजेदार ट्वीट की वजह से लड़की आज वायरल हो गयी है, और सभी उसे सर्च करने लगे हैं. ट्वीटर पर उसका अकाउंट देखते ही देखते वायरल हो गया
और भी अजब गजब खबरें पढ़ें==>
क्या दिमाग से कमजोर लोगों को ही फ़ोन की लत लगती है
पुराने समय के सजा देने के तरीको को जान कर आपकी रूह काँप जाएगी
एक ज्वालामुखी जो दुनिया में ला सकता है तबाही
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-unsual news in hindi, amazing things, amazing a things, a thousand amazing things, an amazing things, amazing things to do, amazing things the world, the amazing things in world, the amazing things
unsual news in hindi
- Design