सिर्फ 10 रूपये में गर्ल फ्रेंड बनाये-very funny news in hindi
very funny news in hindi
हम एक से बढ़कर एक funny जगत की खबरें प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “सिर्फ 10 रूपये में गर्ल फ्रेंड बनाये”very funny news in hindi प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
सिर्फ 10 रूपये में गर्ल फ्रेंड बनाये…..
सुन कर आस्चर्य हुआ होगा भला, गर्ल फ्रेंड भी बिकने लगी है, वो भी सिर्फ और सिर्फ 10 रूपये. जहाँ एक चॉकलेट 10 रुपया का मिलता है, वहीँ अब गर्ल फ्रेंड के लिए एक चॉकलेट की कीमत. है ना आस्चर्य की बात. भला इतने कम रूपये में कहाँ गर्ल फ्रेंड मिलेगी.तो बता दे यह हमारा पड़ोसी देश है, जहाँ महज 10 रूपये में गर्ल फ्रेंड मिलती है.जी हाँ सही सुना, क्योँकि आज इस देश में हर चीज बिकती है बस कीमत सही होनी चाहिए. टेक्नोलॉजी के मामले में हमारा पड़ोसी मुल्क चीन हमेशा से ही आगे रहा है. इतना ही नहीं वहां का कल्चर भी हमेशा अलग रहा है. यह देश एक बार फिर से सुर्ख़ियों का विषय बन गया है और इसका कारण वहां का एक नया रुल है. वैसे इस नए रुल ने लोगों को काफी अट्रेक्ट किया है. अब आप सोच रहे होंगे मैं चीन की तारीफ क्यों कर रह हूँ, तो बता दू की वह पडोसी मुल्क कोई और नहीं चीन है.चीन के गुओ डोंग शहर में एक ऑफर जारी किया गया है जिसके तहत आप 10 रूपये में लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बना सकते है. यह लड़कियां मॉडल है जिन्हें आप 10 रूपये में 20 मिनट के लिए गर्लफ्रेंड बना सकते है, इतना ही नहीं यदि आप किसी लड़की के साथ ज्यादा वक़्त बिताना चाहते है तो आपको उसे पैसे बढ़ाकर देने होते है.लेकिन बिना लड़की की मर्जी के आप उसे छू भी नहीं सकते है और ना ही कहीं बाहर घूमाने के लिए ले जा सकते है. आप दोनों वहीं के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में घूम सकते है और लड़की को शॉपिंग करा सकते है. वैसे यदि लड़की की मर्जी हो तो आप उसे कहीं बाहर भी घूमाने के लिए भी ले जा सकते हैं. है ना शानदार ऑफर खरीदारी के साथ साथ आप गर्ल फ्रेंड भी बना सकते हैं. या यूँ कह ले की सामान की तरह आप गर्ल फ्रेंड भी खरीद सकते हैं.
और भी व्यंग्य कहानियां पढ़ें=>
क्या सोनम गुप्ता बेवफा है.
ऑनलाइन मजाक
ये हैं बाबा
फेसबुक ने मारा बिट्टू को
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-very funny news in hindi,latest funny news in hindi,most unbelievable story in hindi,funny but true news in hindi satire news in hindi language, satire news in hindi, hindi satire quotes, faking news hindi, hindi satire quotes, हिंदी में व्यंग्य
- Design