wacky news in hindi language-वायरल हो रही हैं लड़कियों की टांग वाली तस्वीरें
wacky news in hindi language
देसिकहानियाँ में हम हर दिन एक से बढ़कर एक अजब गजब खबरें प्रकाशित करते हैं। इसी कड़ी में हम आज “वायरल हो रही हैं लड़कियों की टांग वाली तस्वीरें” wacky news in hindi language language प्रकाशित कर रहे हैं। आशा है ये आपको अच्छी लगेगी।
लेखक-आदित्य
यूँ तो लड़कियों के टाँगे फैला कर बैठना हमारे समाज में खराब माना जाता है और मना भी किया जाता है, लड़कियों या महिलाओं को टाँगे फैला कर बैठना बिलकुल मना है, लेकिन हाल के दिनों में देखा गया है की लड़किया जान बुझ कर टाँगे फैला कर फोटो खिचवाती हैं और उसे सोशल साइट पर पोस्ट भी कर रही हैं, भला क्यों? जिस चीज को मना किया गया है,आखिर वही काम क्यों किया जा रहा है, ये बिलकुल समझ से परे है,इसलिए शायद ये फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं.जब फोटो के असली वजह के बारे में जानने की कोशिश की गयी तो पाया गया की,इसके तहत दुनिया भर की तमाम महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन शोषण की दर्दनाक कहानियां बयां की थीं. इन महिलाओं ने बताया था कि किस तरह उम्र के किसी न किसी पड़ाव पर उनका यौन शोषण किया गया, लेकिन तब वो चुप रहीं. यह कैंपन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.ये फोटो सेशन एक कम्पैन के तहत चलाया गया है, जिसका नाम MeeToo है, इस कैंपेन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.MeeToo कैंपेन के बाद अब महिलाएं इंस्टाग्राम पर ऐसे पोज़ में फोटो पोस्ट कर रही हैं जिसे लड़कियों के लिए सही नहीं माना जाता. इन तस्वीरों में महिलाएं टांगे फैलाकर पोज़ दे रही हैं. हां, ये बात और है कि अगर लड़के ऐसा करें तो संस्कारी सोसाइटी सवाल उठाना तो दूर इसे पूरी तरह से जायज भी मानती है. लेकिन लड़कियों के प्रतिशोध में ही सही उठाये गए कदम के रूप में लिए गए फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
वायरल हुई कुछ तस्वीरें देखने के लिए,नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक कीजिए
और भी अजब गजब खबरें पढ़ना ना भूलें==>
कभी देखि नहीं होगी ऐसी मॉडल
सेक्सी पुलिस इंस्पेक्टर का सच
शकीरा का घूमर
मैं आशा करता हूँ की आपको ये “wacky news in hindi language” आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
इस लेख का सर्वाधिकार मेरे पास सुरक्छित है। इसे किसी भी प्रकार से कॉपी करना दंडनीय होगा।
wacky news in hindi language
- Design