दूसरी बार पिता बने जूनियर एनटीआर-zee bollywood news in hindi
zee bollywood news in hindi
हम एक से बढ़कर एक bollywood जगत की खबरें प्रकाशित करते हैं। पेश है इसी कड़ी में आज हम “दूसरी बार पिता बने जूनियर एनटीआर”zee bollywood news in hindi प्रकाशित कर रहे हैं . आशा है आपको ये खबर पसंद आएगी
दूसरी बार पिता बने जूनियर एनटीआर……
साउथ फिल्म इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है.जिसका आकलन आप फिल्म बहुबली से लगा सकते हैं. वैसे भी वहां के एक्टर और एक्ट्रेस की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में जूनियर एनटीआर का नाम पीछे कैसे रह सकता है.आपको बता दे की साउथ में अपनी एक्टिंग और अपनी दमदार फाइटिंग के जलवे दिखाने वाले जूनियर एनटीआर पापा बन गए हैं. जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी प्रनथी ने बेटे को जन्म दिया है. यह उनका दूसरा बेटा है. उनके पहले बेटे अभय राम का जन्म 22 जुलाई 2014 को हुआ था.जूनियर एनटीआर ने ट्वीट कर अपने फैंस से इस गुड न्यूज को शेयर किया. उन्होंने लिखा- परिवार बड़ा हो गया है. लड़का हुआ है. जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी की शादी 2011 में हुई थी. जूनियर एनटीआर ने मीडिया के अटेंशन से बचने के लिए अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी को छुपा रखा था. फैंस जूनियर एनटीआर के दूसरी बार पिता बनने की खबर से बहुत खुश हैं.1983 में हैदराबाद में जन्मे जूनियर एनटीआर अपने जमाने के पॉपुलर एक्टर और आंध्रप्रदेश के सीएम रहे एनटी रामाराव के पोते हैं,तथा प्रसिद्ध एक्टर बालकृष्ण के भतीजे हैं.. एनटीआर ने अपनी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए नंदी अवॉर्ड, आईफा अवॉर्ड, फिल्मफेयर बेस्ट तेलुगू अवॉर्ड हासिल किए हैं.उनकी एक्टिंग और एक्शन के लोग दीवाने हैं, फिर चाहे वो साउथ इंडिया हो या फिर नार्थ इंडिया. उनकी हिंदी में डब फिल्मे भी खूब चलती हैं. उनके खासे फ्लोवर्स भी हैं. लेकिन आपको बता दे की शादी से पहले वो एक्ट्रेस भूमिका चावला से बेपनाह मोहब्बत करते थे.
भूमिका चावला फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला की बहन हैं.बता दे की साल 2010 में एक वकील सिंगुलुरी शांति प्रसाद ने जूनियर एनटीआर के खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था, उनका कहा था कि जूनियर एनटीआर जिस लड़की से शादी कर रहे हैं, उसकी उम्र सिर्फ 17 साल है. वैसे जूनियर एनटीआर ने अपने करियर में लगभग साउथ की हर एक्ट्रेस के साथ काम किया हैं.जूनियर एनटीआर अपने 16-17 साल के करियर में कई धमाकेदार रिकॉर्ड बना चुके हैं उन्हें टॉलीवुड का सलमान खान भी कहा जाता है.जूनियर एनटीआर लंबे समय से सबसे ज्यादा फीस वाले एक्टर्स में शामिल हैं. वे एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. वे इस साल त्रिविकरम श्रीनिवास और एसएस राजामौली जैसे डायरेक्टर के साथ काम करेंगे इसलिए उनकी फीस बढ़ सकती है.साल 1996 में तेलुगू फिल्म ‘रामायणम’ में एक बाल कलाकार के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट चिल्ड्रर्न्स फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था, और आज वही बाल कलाकार सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है.
The family grows bigger. It’s a BOY!
— Jr NTR (@tarak9999) June 14, 2018
और भी बॉलीवुड की मजेदार खबरें पढ़ना ना भूलें==>
जब बॉलीवुड के विलेन ने हीरो को पछाड़ा
एक और एक्टर की खूबसूरत बेटी रखने जा रही हैं बॉलीवुड में कदम
एक्ट्रेस तमन्नाह पर जूता फेंका
फिल्म पद्मावत की खामिया
मैं आशा करता हूँ की आपको ये खबर आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्स ऍप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद्। ऐसी ही और कहानियों के लिए देसिकहानियाँ वेबसाइट पर घंटी का चिन्ह दबा कर सब्सक्राइब करें।
Tags-zee bollywood news in hindi,bollywood news gossips hindi samachar,bollywood news today hindi, breaking bollywood news in hindi language, today’s bollywood news,news of bollywood, bollywood masala news in hindi today, a bollywood fresh news in hindi language, bollywood news in hindi
- Design